Kanker News: कांकेर जिले के महला नाले में आई तेज बारिश के बाद बाढ़ के हालात ने एक बड़े हादसे को टाला। अंतागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष और बीजेपी नेता राधेलाल नाग की बोलेरो वाहन नाले के तेज बहाव में बह गई। अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बता दें कि कार में राधेलाल नाग और उनके चार अन्य साथी सवार थे। वाहन का पानी में बह जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जवानों ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया
प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महला गांव के पास नदी में अचानक बाढ़ आ गई। नदी के तेज बहाव में भाजपा नेता राधेलाल नाग की कार बह गई। उन्होंने और उनके साथियों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विक्रमसिंह उसेंडी, पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया।