scriptछत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ के बाद जवानों ने बरामद किया पाकिस्तानी रायफल, सुलग रहे कई सवाल | Police Recover Pakistan Army Gun after Naxal Encounter | Patrika News

छत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ के बाद जवानों ने बरामद किया पाकिस्तानी रायफल, सुलग रहे कई सवाल

locationकांकेरPublished: Jun 15, 2019 05:43:50 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

कांकेर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुरूवार की देर रात हुई मुठभेड़ (Police Naxal Encounter) के बाद पुलिस को अमेरिकन मेड जी थ्री रायफल बरामद हुई जिसे पाक आर्मी (Pakistan Army Gun) इस्तेमाल करती है और बांग्लादेश के साथ युद्ध में पाक सेना ने इस्तेमाल किया था। ।

Pakistan Army gun

छत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ के बाद जवानों ने बरामद किया पाकिस्तानी रायफल, सुलग रहे कई सवाल

कांकेर. नक्सली प्रभावित जिले में पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ (Police naxal Encounter) कोई नई बात नहीं है। यह अक्सर होता ही रहता है। कभी पुलिस आगे रहती है तो कभी नक्सली भी पुलिस से आगे निकल जाते हैं पर गुरूवार की देर रात हुई मुठभेड़ (Naxal Attack in Chhattisgarh) कई मायनों में इससे अलग थी। डीआरजी टीम को पहली बार ऐसी सफलता हाथ लगी जिसमें एक ओर ईनामी नक्सली भी ढेर हुए तो दूसरी ओर ईनामी असलहे भी बरामद हुए। आपरेशन में दूसरी बार अमेरिकन मेड जी थ्री रायफल बरामद हुई जिसे पाक आर्मी (Pakistan Army gun) इस्तेमाल करती है।

इस आपरेशन की एक और खासियत थी कि सफलता के बाद शुभकामना देने पुलिस के मुखिया आए। अपने बीच डीजीपी को पाकर डीआरजी टीम के प्रत्येक सदस्य का सीना ५६ इंच का हो गया। डीजी ने यह भी कहा कि आपरेशन की न्यायिक जांच की एक प्रक्रिया है उसके पूरा होते ही सभी के आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

सुकमा के बाद कांकेर में मिला माओवादियों के पास वो हथियार जो पाकिस्तान आर्मी करती है इस्तेमाल

डीजी ने कहा कि हम नक्सल उन्मूलन की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं ओर जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाय हो जाएगा। आपरेशन पर चर्चा करते हुए डीजी ने कहा कि निश्चित ही आपरेशन में चार नक्सली मारे गए होंगे या दो घायल हुए होंगे जिन्हेंं नक्सली अपने साथ लेते गए। कहा कि कांकेर पुलिस की यह बड़ी सफलता है। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कांकेर की कार्यशैली व पुलिसिंग की तारीफ भी की। डीजीपी ने सभी जवानों को शुभकामना दी।

Pakistan Army gun

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो