19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किकी चैलेंज पूरा करने उफनती नदी में युवक ने लगाई थी छलांग, अब तक नहीं ढूंढ पाई रेस्क्यू टीम

24 घंटे के तलाशी के बाद युवक की कोई खबर नहीं मिल पाई है

2 min read
Google source verification
cg news

किकी चैलेंज पूरा करने उफनती नदी में युवक ने लगाई थी छलांग, अब तक नहीं ढूंढ पाई रेस्क्यू टीम

कांकेर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में किकी चैलेंज को पूरा करने एक युवक उफनती नदी में कूद गया था। पुलिस के 24 घंटे के तलाशी के बाद युवक की कोई खबर नहीं मिल पाई है।

कांकेर के लगातार भारी बारिश हो रही है। 12 अगस्त को एमजी वार्ड निवासी सैयद अहमद (37) अपने दोस्तों को किकी चैलेंज पूरा करने का दावा करते हुए उफनती नदी में कूद गया था। नदी में कुछ दूरी तक जाते ही युवक तेज बहाव में बह गया। आस-पास खड़े युवक उसका वीडियो बनाते रहे लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। परिजन उसकी तालाश करते हुए नए पुल तक पहुंच गए लेकिन फिर भी युवक नहीं मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही रात तक युवक को तलाशती रही लेकिन युवक नहीं मिला , अगले दिन सुबह रेस्क्यू टीम ने फिर से खोजबीन से लिए नदी में उतरी।

READ MORE: किकी चैलेंज का चढ़ा ऐसा बुखार की उफनती नदी में ही कूद गया युवक, वीडियो में बहते हुए हो गया ओझल

वहीं महासमुंद के ग्राम चिंगरौद से लगे बंजारी नाला में जल स्तर बढऩे से खेतों में रोपा लगाने गए 70-80 मजदूर फंस गए थे। ग्राम हथखोज से नांव मंगाकर बाढ़ में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। इधर, बाढ़ से बचाने के लिए बाढ़ आपदा विभाग का गठन किया गया है, लेकिन लोगों को मदद नहीं मिल पाई।

रेस्क्यू टीम ने 70-80 मजदूरों को निकला बाहर

ग्राम चिंगरौद के सैकड़ों मजदूर सोमवार सुबह खेतों में रोपा लगाने के लिए गए हुए थे। महानदी का जल स्तर बढऩे से उलट में स्थित बंजारी नाला जलस्तर बढ़ गया। नाले में करीब पांच फीट से ऊपर पानी बह रहा था। आसपास क्षेत्र भी जलमग्न हो गया था। जिसे देखकर बाढ़ में फंसे मजदूर भयभित हो गए थे। ग्रामीणों को खबर मिलते ही ग्राम हथखोज से नांव मंगाकर बाढ़ में फंसे 70-80 मजदूरों को बाहर निकाला गया।