19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: कांकेर से शंकर धुर्वा तो अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी ने भरा नामांकन पत्र

CG Election 2023: जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन लेने व दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

3 min read
Google source verification
Shankar Dhurva and Vikram Usendi filed nomination papers Kanker

कांकेर से शंकर धुर्वा तो अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी ने भरा नामांकन पत्र

कांकेर। Chhattisgarh Election 2023: जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन लेने व दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं। मंगलवार को कांकेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शंकर धुर्वा ने नामांकन दाखिल किया। वहीं पर अपने जन्म दिन को यादगार बनाते हुए अंतागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी ने भी नामांकन दाखिल कर लिया। मंगलवार को कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन खरीदा, जिसके साथ अब तक 34 प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र ले चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दोनों ही राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। 13 अक्टूबर से नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अब तक जिले के 34 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र ले चुके हैं।

16 अक्टूबर को सबसे पहले भानुप्रतापपपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौतम उईके ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं पर 17 अक्टूबर को अंतागढ़ विधान सभा क्षेत्र से भाजापा के कद्दावर नेता विक्रम उसेंडी ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उनके ठीक पहले कांकेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा ने नामांकन दाखिल कर चुनावी मुकाबला के लिए तैयार हो गए हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आते जा रही है जिले में राजनैतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। दोनों ही प्रमुख दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने में जुटी हुई है। संगठन को मजबूत बनाने का काम दोनों ही पार्टी कर रही है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है, ऐसे में उससे पहले कांग्रेस पार्टी 18 अक्टूबर को रोड शो करेगी और भाजपा अपने शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में 19 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे।

इन्हानें खरीदा नाम निर्देशन पत्र

मंगलवार को 15 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया, जिनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 79 के लिए कुल 9 संभावित अभ्यर्थियों में पखांजूर तहसील के ग्राम मरोड़ा निवासी मानचु मण्डावी, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम बीरकोंदल निवासी नरहरदेव गावड़े, अंतागढ़ तहसील के ग्राम कोदागांव निवासी संतराम सलाम, पखांजूर तहसील के ग्राम बारदा निवासी रूपसिंह पोटाई, अंतागढ़ तहसील के ग्राम आमागांव निवासी कुंवर सिंह ध्रुव, आमाबेड़ा तहसील के ग्राम कोकवर अर्रा निवासी रमेश मण्डावी, अंतागढ़ तहसील के ग्राम कुहुचे निवासी रामनारायण उसेण्डी तथा सविता पवार और पखांजूर से मंतूराम पवार ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 अंतर्गत 6 संभावित अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। इनमें दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम नेड़गांव निवासी निर्मला कोमरा, तहसील दुर्गूकोंदल के ग्राम कोदापाखा निवासी देवलाल नरेटी, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम मुंगवाल निवासी कोमलसिंह हुपेण्डी, चारामा तहसील के ग्राम गायतापारा उड़कुड़ा निवासी अकबर कोर्राम, दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम ईरागांव निवासी चौनूराम सिवाना और दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम खुटगांव निवासी श्यामलाल नरेटी ने नाम-निर्देशन पत्र क्रय किया।

यह भी पढ़े: स्कूल छत की प्लास्टर उखड़ी, टिन शेड के नीचे बच्चे कर रहे पढ़ाई

हमर राज पार्टी ने भानुप्रतापपुर से अकबर को बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अरविंद नेताम ने एक नई पार्टी हमर राज पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होने 19 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है। जिसमें भानुप्रतापपुर से अकबर राम कोर्राम को प्रत्याशी बनाया गया है। बतादें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अकबर राम कोर्राम मैदान पर उतरे थे, उस समय वे तीसरे स्थान पर थे। अकबर कोर्राम पूर्व में एसपी व डीआईजी के पद पदस्थ रह चुके हैं। रिटायर्ड होने के बाद उनको चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी अब जल्द ही कांकेर व अंतागढ़ विधानसभा के लिए भी प्रत्याशी की घोषणा करेगी।

रूप सिंह पोटाई समेत 15 लोगों ने खरीदा नामांकन फार्म

अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने नए चेहरे को मैदान में उतारा है। उन्होने रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाकर विक्रम उसेंडी को चुनौती दिया है। मंगलवार को प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई नाम निर्देशन पत्र लेने पहुंचे। उन्होनें कहा कि वे ग्राम बारदा से दो बार सरपंच रह चुके हैं, वे संगठन से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। पार्टी ने उनको प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को उनके साथ 15 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। अब तक जिले में कुल 34 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है, जिसमें से तीन लोगों ने नामांकन दाखिल कर लिया है। जिसमें भाजपा से दो प्रत्याशी और कांग्रेेस से एक प्रत्याशी शामिल हैं।

यह भी पढ़े: वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक में लिए गए अहम निर्णय