9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 IPS Transfer: विनोद कुमार कन्नौज के नए एसपी, अमित कुमार आनंद भेजे गए अमरोहा, देखें ट्रांसफर लिस्ट

12 IPS Transfer कन्नौज एसपी सहित 12 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। जिनमें मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, भदोही, अमरोहा, सहारनपुर, बस्ती सहित 11 जिले शामिल है। ‌

2 min read
Google source verification
विनोद कुमार कन्नौज के नए एसपी, अमित कुमार आनंद अमरोहा भेजें गए

12 IPS Transfer उत्तर प्रदेश में आईपीएस के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। विनोद कुमार को कन्नौज का नया एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रभावित होने वाले जिलों में मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, अमरोहा, भदोही, सहारनपुर शामिल है। अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने यह आदेश जारी किया है। इसमें भारतीय पुलिस सेवा से संबंधित अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। जिन्हें तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: School Holiday: क्लास 6 से 9 तक के सभी विद्यालयों में 8 जनवरी को अवकाश घोषित, डीएम ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में पुलिस अधीक्षक के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर बनाया गया। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि पुलिस अधीक्षक अमरोहा अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद शाहा को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया है।

आईपीएस अभिनंदन बस्ती भेजे गए

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन को पुलिस अधीक्षक बस्ती, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार को पुलिस अधीक्षक कन्नौज, पुलिस अधीक्षक भदोही डॉक्टर मीनाक्षी कात्ययान को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

बस्ती और कन्नौज में परिवर्तन

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद को पुलिस अधीक्षक अमरोहा के पद पर भेजा गया है।

भदोही और सहारनपुर में भी बदलाव

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक को पुलिस अधीक्षक भदोही, सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर कार्मिक एन रविंदर ने की तरफ से 7 जनवरी को यह आदेश जारी किया गया है।