28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव का दावा: 2027 में बनेगी सपा सरकार, बीजेपी का होगा सफाया

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन 2027 के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव की तरह ही एकजुटता के साथ लड़ेगा और बड़ी जीत दर्ज कर सरकार बनाएगा।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को कन्नौज में मीडिया से बातचीत की । (File Photo: IANS)

समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को कन्नौज पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह एकजुटता के साथ इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा। इस बार जनता का रुझान इंडिया गठबंधन के पक्ष में नजर आ रहा है। ऐसे में हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि हमारी पार्टी यूपी में बड़ी जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी। इस बार पीडीए भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगा।

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

योगी सरकार के कई स्कूलों को बंद कर कंपोजिट विद्यालय बनाए जाने के फैसले पर अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ है। प्रदेश सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है, इसी कारण स्कूलों को कम करना चाहती है। सरकारी नौकरी नहीं देने का मतलब आरक्षण को छीनना है। इसी कारण सरकार ऐसा कर रही है।

'स्कूल बंद कर रही सरकार'

सीएम योगी के डी कंपनी वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब बीजेपी जनता के बुनियादी सवालों का जवाब नहीं दे पाती है तो इसी तरह की बेफिजूल की बातें करती रहती है। मुझे लगता है कि उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करनी चाहिए। बीजेपी ऐसी बातें उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।

'योगी सरकार के एक्सप्रेसवे असल में फोर लेन सड़कें हैं'

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार ने जो एक्सप्रेसवे बनाए हैं, वो एक्सप्रेसवे नहीं हैं। सीएम योगी को कौन समझाए। वे फोर लेन रोड हैं। यह सरकार केवल प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम कर रही है। जिला पंचायत से लेकर अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर लूट मची है। निचले स्तर से ऊपर तक भ्रष्टाचार है। योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार की नीतियां जनता के हित में नहीं है। हमें लगता है कि सही समय आने पर जनता इसका हिसाब लेगी।

यह भी पढ़ें: बागपत ट्रेन मर्डर केस: सीट विवाद में युवक की हत्या, ट्रेन में चलते रहे लात-घूंसे, वीडियो बनाते रहे लोग

योग और ध्यान से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बढ़ेगी। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और मुनाफाखोरी बढ़ गई है। आज सोना महंगा है, अगर गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी करना चाहेगा तो कैसे कर सकता है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह लोग योग करा रहे हैं। बीजेपी के लोग नदी में स्नान करें और फिर योग करें। झूठ का प्रचार कैसे किया जाता है, भाजपा से बेहतर कोई नहीं जानता है।

Story Loader