5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव बोले- हमलोगों की बनाई सड़क से प्रतिदिन एक करोड़ 45 लाख की कमाई, सरकार में आने पर किया यह वादा

MP Akhilesh Yadav in Kannauj कन्नौज में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस सड़क की बुराई करते थे। उसी सड़क से प्रतिदिन एक करोड़ 45 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। इजराइल के सहयोग से बने रिसर्च सेंटर के विषय में भी जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
कन्नौज मंडी में सांसद अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोगों ने जो सड़क बनवाई थी। उससे सरकार को रोजाना एक करोड़ 45 लाख रुपए कमाई हो रही है। सोचों साल में कितना कमा रही होगी? जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किया जाएगा। सेठ के जेब में पैसा ना जाकर गरीब किसानों को लाभ मिले। इस दिशा में कार्य किया जाएगा। अखिलेश यादव कन्नौज स्थित आलू मंडी में व्यापारियों से बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उर्मदा में इजराइल के सहयोग से रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई थी। जिसमें दोनों देशों के वैज्ञानिकों ने मिलकर काम किया था। इस सरकार ने बजट दिया होता तो किसानों को इसका लाभ मिलता। सरकार में आने के बाद आपकी मदद करेंगे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे बनी आलू मंडी के व्यापारियों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब यह सड़क बन रही थी तो खूब बुराई की गई हर किलोमीटर पर जांच करवाई गई। लेकिन कुछ नहीं निकला।

प्रतिदिन एक करोड़ 45 लाख की कमाई

अखिलेश यादव ने कहा कि इसी सड़क से सरकार को प्रतिदिन एक करोड़ 45 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। सोचो साल में कितना रुपए कमा रही होगी? हर सेकंड में एक गाड़ी निकल रही है। 500 सौ रुपए प्रति गाड़ी के हिसाब से गणित लगा ले तो कमाई की जानकारी हो सकती है। उन्होंने कटाक्ष किया कि सड़क हम लोगों ने बनवाई, कभी-कभी ये लोग तो झंडा लगाकर ओवरटेक कर जाते हैं। इतनी कमाई होने के बाद भी सड़क को गड्ढा मुक्त करने का कार्य नहीं किया गया।