5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीएचसी, पीएचसी को मिले 25 नए डॉक्टर

Good news for district regarding health services कन्नौज में पीएचसी, सीएचसी और राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी थी। जिसको पूरा करने के लिए 25 नए चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिन्हें जिले के इन चिकित्सा केंद्रों में तैनाती की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

Good news for district regarding health services उत्तर प्रदेश के कन्नौज में चिकित्सा सेवा में डॉक्टर की कमी करीब पूरी हो गई है। जिले में 27 चिकित्साधिकारियों की कमी थी। जिसे पूरा करने के लिए इन डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीएचसी और पीएचसी भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत यह नियुक्ति की गई है। नए डॉक्टरों के आने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। जिनके इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें: कानपुर एसीपी मोहसिन खान अपडेट: पूछताछ में बड़ा खुलासा, एसआईटी ने मोबाइल अपने कब्जे में लिया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में डॉक्टरों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जिले में कुल 27 डॉक्टरों की कमी है। जिनका पूरा करने के लिए यह कवायद की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉक्टरों की तैनाती की योजना है। कलेक्ट्रेट सभागार में डॉक्टरों का इंटरव्यू लिया गया। बीते 13 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती के लिए इंटरव्यू हुआ। जिसमें 25 डॉक्टरों का चयन किया गया है।

क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी?

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वदेश गुप्ता ने बताया कि कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में हुए इंटरव्यू में 25 डॉक्टरों का चयन किया गया है। जिन्हें ज्वॉइनिंग लेटर भी दे दिया गया। इन सभी डॉक्टरों को चिकित्सा अधिकारी की पोस्ट पर पोस्टिंग की जा रही है। ‌नये डॉक्टरों के आने से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा।‌ इन डॉक्टरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा।