6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज में अशांति के बाद डीएम एसएसपी पर गिरी गाज, आगजनी से साथ जिले में तनाव

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के दो समुदाय विशेष में विवाद हो गया। मंदिर के सामन मांस के टुकड़े फेंकने और मूर्ति खंडित करने में बवाल।

less than 1 minute read
Google source verification
 Kannauj DM and SSP suspended after meat shop fire ruscus

Kannauj DM and SSP suspended after meat shop fire ruscus

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दो समुदाय विशेष में विवाद हो गया। बीते दिन एक मंदिर के सामने जानवर के मांस के टुकड़े और मूर्तियों के खंडित होने के बाद लोगो गुस्सा देखने को मिला। मामला कन्नौज के रसूलाबाद गांव में तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ा कि इलाकों की दुकानों में आगजनी भी की गई। सरकार ने मामले को सं5न में लेते हुए सख्ता कार्रवाई की। तत्काल रूप से डीएम और एसएसपी को हटाया। इलाके में भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

मामले में अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं, कन्नौज के गांव में हुए बवाल के बाद डीएम-एसपी दोनों को पद से हटाया गया। अब कुंवर अनुपम सिंह को नया पुलिस अधीक्षक और शुभ्रांत शुक्ला को जिलाधिकारी बनाया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद इलाके से सामने आई। इसमें लोगों की मांग की आरोपियों को जल्द जल्द गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़े - बिना सरकारी फंड के बनेगा 450 बेड का गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

कानपुर जोन के अतिरिक्त महानिदेशक भानु भास्कर ने ने बताया कि तालग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव मंदिर के अंदर एक किसान रहता है। आम तौर पर वह वहीं सोता है। गुरुवार की रात में किसी कारणवश वहां मंदिर में नहीं सोया और शुक्रवार की सुबह जब वह पहुंचा तो मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक बोरी में एक ‘जानवर के मांस के टुकड़े’ मिले। पुलिस कार्यवाही कर रही है। इसके साथ ही शांति बरकार रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है।

यह भी पढ़े - यूपी के कन्नौज में फैली अशांति, एक मंदिर में मांस फेंका, दो मंदिरों में प्रतिमाएं खंडित की गईं