8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज कांड: बसपा का बड़ा हमला, पूछा- पार्टी में नहीं तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ मंच पर कैसे?

Kannauj incident Navab Singh Yadav बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह मामले को लेकर सपा पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अब सपा नवाब सिंह यादव से पल्ला झाड़ रही है।

2 min read
Google source verification

Kannauj incident Navab Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के कन्नौज कांड में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पूछा कि जब पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था तो फिर चुनावी मंच पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ कैसे मौजूद था? कन्नौज से लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा से प्रत्याशी बनाए गए इमरान बिन जफर ने यह सवाल किया है। उन्होंने कहा कि सारे सबूत होने के बाद भी समाजवादी पार्टी नवाब सिंह यादव से पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को क्या करना चाहिए के विषय में भी बताया?

यह भी पढ़ें: अयोध्या के बाद कन्नौज: भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बड़ा बयान, मोइन खान के बाद नवाब यादव, सपा का असली चरित्र

Kannauj incident Navab Singh Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने नवाब सिंह यादव मामले में सपा पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले से ही पल्ला झाड़ रही है। जबकि सारे सबूत हैं। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की 10 मई की रैली में नवाब सिंह यादव मंच पर मौजूद थे।‌ जब राहुल गांधी अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार के लिए कन्नौज आए थे। सोशल मीडिया पर इसका फोटो भी वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच नवाब सिंह यादव दिखाई पड़ रहे हैं।

क्या है पूरी घटना?

Kannauj incident Navab Singh Yadav: पीड़िता ने 112 पर सूचना दी कि उसके साथ कॉलेज में गंदी हरकत की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रिकॉर्डिंग के साथ छापा मारा। नवाब सिंह को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा गया। मौके पर पीड़िता की बुआ भी मौजूद थी। समाजवादी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जिलाध्यक्ष कलीम खान ने पत्र जारी कर बताया कि 5 साल से नवाब सिंह यादव पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे थे। अब उन्हें पार्टी से जोड़कर ना देखा जाए। इसके बाद भी बीजेपी और सपा बसपा लगातार सपा पर हमलावर है।

सपा पल्ला झाड़ रही है

Kannauj incident Navab Singh Yadav: इमरान बिन जफर ने कहा कि वह पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल गए थे।‌ लेकिन उन्होंने मिलने नहीं दिया गया। वह चाहते हैं कि पीड़िता किसी के दबाव में ना आए। बहुजन समाज पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल से लेकर चुनाव तक नवाब सिंह यादव शायद सोए नहीं होंगे। उन्होंने अखिलेश यादव के लिए इतनी मेहनत की है।

सपा सफेद झूठ बोल रही

इमरान बिन जफर ने कहा कि ऐसे में समाजवादी पार्टी को यह कहना चाहिए कि यदि पार्टी का कोई नेता दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी नवाब सिंह यादव को लेकर पल्ला झाड़ रही है। जबकि नवाब सिंह यादव 10 मई की रैली में मौजूद था। जनता से सफेद झूठ बोला जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिससे कि भविष्य में कोई इस तरह का कृत कोई ना कर सके।