23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: बिहार से पंजाब जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, 31 घायल

Kannauj Lucknow Agra Expressway Double-decker accident, 31 injured कन्नौज में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 31 यात्रियों घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के समय बस बिहार से पंजाब जा रही थी

less than 1 minute read
Google source verification
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस

Kannauj Lucknow Agra Expressway Double-decker accident, 31 injuredउत्तर प्रदेश के कन्नौज में बिहार से पंजाब जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा गई। चालक नियंत्रण नहीं रख सका और बस पलट गई। जिससे मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं कई यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। कन्नौज पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम क्षेत्र में हुआ है।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की घोषणा, 31 अक्टूबर भी छुट्टी

Kannauj Lucknow Agra Expressway Double-decker accident, 31 injured बिहार से पंजाब जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के तालग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत 163 किलोमीटर बिंदु के पास हादसा हुआ है। गाड़ी पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर तालग्राम थाना पहुंची और घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में भर्ती कराया गया। जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जाती है। जिन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

क्या कहती है पुलिस?

Kannauj Lucknow Agra Expressway Double-decker accident, 31 injured कन्नौज पुलिस ने बताया कि डबल डेकर बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से जा रही थी। उसी समय बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कुल 31 यात्री घायल हुए है‌। हादसे में कोई जनहानि नानी नहीं हुई है। यातायात भी जारी है। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। ‌