
UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बिना लाइसेंस लैब टेक्नीशियन के पैथोलॉजी का संचालन हो रहा था। बायोमेडिकल वेस्ट का भी इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीएमओ ने नगर में संचालित पैथोलॉजी में छापा मारा। इस दौरान एक पैथोलॉजी सेंटर नियमानुसार कार्य करते मिला। शेष 4 को नोटिस देकर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। जांच के दौरान पाया गया कि बिना नवीनीकरण और टेक्नीशियन के पैथोलॉजी चल रहे हैं। एसीएमओ डॉक्टर ओपी गौतम ने बताया कि जवाब ना आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला मकरंद नगर क्षेत्र का है।
एसीएमओ डॉक्टर ओपी गौतम ने बताया कि मकरंद नगर रोड पर चल रहे पैथोलॉजी केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिनके विषय में शिकायत मिली थी कि पैथोलॉजी से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी लैब में कई अनियमिताएं पाई गई। नियम के विरुद्ध संचालन किया जा रहा था। जिसको लेकर नोटिस जारी किया गया है।
डॉक्टर ओपी गौतम ने बताया कि एक पैथोलॉजी ऐसी मिली जो नियमानुसार कार्य कर रही है। जिसके पास रिनिवल भी है। लैब टेक्नीशियन भी मौके पर मौजूद मिला। इसके अतिरिक्त सभी लैब मानक के विपरीत संचालित होते मिला। कुछ लैब में टेक्नीशियन नहीं थे तो कहीं तकनीशियन और रिनिवल कुछ भी नहीं मिला। यह लैब मेडिकल इस्टैबलिश्मेंट एक्ट के विपरीत काम कर रहे हैं। कुल चार पैथोलॉजी सेंटर को नोटिस दिया गया है। उनसे 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
29 Oct 2024 08:55 pm
Published on:
18 Sept 2024 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
