12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में रैकी कर ग्रामीणों को लूटने वाले गिरोह का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दो की तलाश

Kannauj Two members of inter-state gang arrested, two still wanted कन्नौज में पुलिस ने बैंक में रैकी कर ग्रामीणों को लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है। अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो अभी फरार है।

2 min read
Google source verification
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Kannauj Two members of inter-state gang arrested, two still wanted कन्नौज में बैंक से पैसा निकालने वाले ग्रामीणों को मौका पाते लूटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। जिनके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो फरार है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 10 मार्च को इसी प्रकार की एक लूट की घटना हुई थी। जिसमें कोटेदार से 6‌ लाख की चोरी हुई थी। घटना के खुलासा के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस को लगाया गया था। दो को गिरफ्तार किया गया है। यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है। जो मध्य प्रदेश में भी लूट की घटना को अंजाम देते थे। घटना थाना कोतवाली की है। ‌

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: जिलाधिकारी की घोषणा, 5 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल बंद, गुड फ्राइडे का भी अवकाश

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीते 10 मार्च को एक चोरी की घटना हुई थी। जिसमें कोटेदार् रामाश्रय बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 6 लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने गाड़ी खड़ी कर पिपिया में पेट्रोल लेने चले गए। इसी दौरान चोर मौका मिलते 6 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

1 लाख 5 हजार रुपए नगद बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस को भी लगाया गया था। पुलिस ने विनोद दोहरे और शाहरुख निवासीगण दिबियापुर औरैया को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1 लाख 5 हजार नगद बरामद हुआ है। एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

लूट के पैसे से मोटरसाइकिल खरीदी गई

अभियुक्तों ने बताया कि यह लूट के पैसे से खरीदी गई है। रईस और विजय दो लुटेरे अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्तों शातिर है। जिनके खिलाफ कटनी मध्य प्रदेश, औरैया, कानपुर देहात और कन्नौज में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए अभियुक्तों के खि्लाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।