22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक: इजराइल आतंकियों को 72 हूरों के दर्शन के लिए भेज रही, मदद के लिए जाए

इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध को लेकर देश के अंदर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सांसद सुब्रत पाठक ने फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक: इजराइल आतंकियों को 72 हूरों के दर्शन के लिए भेज रही, मदद के लिए जाए

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक: इजराइल आतंकियों को 72 हूरों के दर्शन के लिए भेज रही, मदद के लिए जाए

उत्तर प्रदेश के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हो रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर बैठकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को फिलिस्तीन जाना चाहिए। ‌जिससे वह उनकी मदद कर सके। ‌ इजराइल आतंकवादियों को 72 हूरों के दर्शन करने के लिए भेज रही है।

इसराइल और फिलीस्तीन के बीच हो रहे युद्ध को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों और असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है कि सवाल पर सांसद सुब्रत पाठक जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा है कि ना तो किसी को फिलिस्तीन से मतलब है और ना ही फिलिस्तीन के नागरिकों से। इनको हिंदुस्तान में बैठे उन गद्दारों से मतलब है। जो फिलिस्तीन आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IMD weather forecast: आज से नवरात्र शुरू, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

देश का हर नागरिक इजरायल के साथ खड़ा

यह जो भी कर रहे हैं, यह उनकी मर्जी है। आज देश का हर नागरिक राष्ट्रवादी इजरायल के साथ खड़ा है। वह इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ है। तौकीर राजा और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है के सवाल पर सुब्रत पाठक ने कहा कि इन्हें तत्काल फिलिस्तीन जाना चाहिए। ताकि इजरायल द्वारा 72 हूरों के दर्शन के लिए भेजे जा रहे। आतंकियों की मदद कर सकें। ट्विटर पर सांसद के समर्थन में लोग आए हैं इनमें रजत कटिहार लिखते हैं की सांसद जी ने बिल्कुल सही कहा है जिनका 72 हूरों के पास जाने की जल्दी है। वह लोग फिलिस्तीन जा सकते हैं।