25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाब सिंह यादव दुष्कर्म मामला: डॉक्टर की तहरीर पर शासकीय अधिवक्ता सहित चार पर मुकदमा

Nawab Singh Yadav rape case उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नवाब सिंह यादव दुष्कर्म मामले में शासकीय अधिवक्ता सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शासकीय अधिकार ने गवाही देने वाली डॉक्टर को धमकी दी। ‌

2 min read
Google source verification
शासकीय अधिवक्ता पर मुकदमा

Nawab Singh Yadav rape case कन्नौज में नवाब सिंह यादव दुष्कर्म मामले में गवाही देने वाली डॉक्टर ने शासकीय अधिवक्ता के खिलाफ धमकी देने की तहरीर कोतवाली में दी है। जिसमें महिला डॉक्टर ने बताया कि वह गवाही देने के लिए गई थी। जहां पर शासकीय अधिवक्ता ने उसे धमकी दी कि नवाब सिंह बहुत जल्द जेल से छूटने वाला है। इसके बाहर आने के बाद तीन हत्याएं होगी। महिला डॉक्टर शासकीय अधिवक्ता की धमकी से भयभीत है। उसने बताया कि उसे नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। डॉक्टर की तहरीर पर शासकीय अधिवक्ता सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस, 6 पीसीएस अधिकारियों का तबादला: अनुनय झा हरदोई के नए डीएम

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नवाब सिंह यादव दुष्कर्म की घटना में पीड़िता का मेडिकल डॉ स्वास्तिक शालिनी ने किया था। जो गवाही देने के लिए आई थी। कोतवाली में तहरीर देकर उन्होंने बताया है कि बीते 19 मार्च को वह कोर्ट में गवाही देने गई थी। उसी समय एक वकील ने धमकी दी कि नवाब सिंह यादव जेल से छूटने वाला है। उसके बाहर आने के बाद तीन हत्याएं होंगी। वकील ने यह भी बताया कि तुम्हारी गवाही से मुकदमे में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि पीड़िता ने अपना बयान बदल दिया है।

संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज

डॉक्टर स्वस्तिका शालिनी ने बताया कि जानकारी करने में पता चला कि धमकी देना बाकी वाला वकील शासकीय अधिवक्ता है और उसका नाम किशोर दोहरी हैं। मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शासकीय अधिवक्ता किशोर दोहरे के साथ नवाब सिंह यादव, उसके भाई नीलू यादव और पूजा तोमर के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नवाब सिंह यादव और उसका भाई नीलू यादव इस समय जेल में बंद है।