28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday 2025: महाशिवरात्रि पर स्कूल, कॉलेज, बैंक, कार्यालय में अवकाश, संत रविदास जयंती पर इन स्कूलों में छुट्टी

Public Holiday in February 2025: फरवरी 2025 में तीन प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। जिनमें बसंत पंचमी निकल चुकी है। इसके अतिरिक्त संत रविदास जयंती और महाशिवरात्रि के त्योहार भी पड़ रहें हैं। माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ 2025 में प्रमुख स्नान होंगे। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल कॉलेज, बैंक बंद रहेंगे।

2 min read
Google source verification
सार्वजनिक का अवकाश की घोषणा

Public Holiday: फरवरी 2025 महीने में तीन प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों के दिन महाकुंभ 2025 में प्रमुख स्नान भी पड़ रहें हैं। जिनमें 3 फरवरी बसंत पंचमी का अमृत स्नान हो चुका है। माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और फागुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी शिवरात्रि के दिन भी प्रमुख स्नान होंगे। माघी पूर्णिमा के दिन संत रविदास की जयंती भी मनाई जाएगी। इस दिन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। ‌कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। ‌ इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक बंद रहेंगे। ‌

12 फरवरी को माघ महीने की पूर्णिमा है। महाकुंभ 2025 के लिए 12 फरवरी का दिन काफी खास है। इस दिन चौथा प्रमुख स्नान होगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इस दिन संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाती है। विभिन्न संगठनों की तरफ से संत रविदास पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर संत रविदास की अमृतवाणी का पाठ भी होता है।

महाशिवरात्रि को अंतिम प्रमुख स्नान

फागुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भोले बाबा की बारात भी निकल जाती है। प्रदेश सरकार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय बंद रहेंगे। यूपी बैंक एम्पलाई यूनियन की अवकाश तालिका के अनुसार बैंकों में भी 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। ‌महाकुंभ 2025 का आखरी महास्नान भी महाशिवरात्रि को होगा। भोले बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने के लिए लोगों की भीड़ में उमड़ती है।