
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस वाला किस से 2 किलो आलू 5 किलो आलू मांग रहा है लेकिन किसान 2 किलो आलू देने के लिए तैयार है पुलिस वाला कहता है अच्छा चलो 3 किलो ही दे देना इसके साथ ही किस को सलाह देता है कि एप्लीकेशन में क्या लिखना है। पूरे मामले की विभागीय जांच चल रही है। घटना मामला सॉरी थाना क्षेत्र के भावलपुर चपुन्ना चौकी का है।
कन्नौज पुलिस ने बताया है कि उप निरीक्षक रामकृपाल सिंह और एक व्यक्ति के बीच किसी प्रकरण को लेकर बातचीत हो रही है। जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में सामने वाला व्यक्ति 2 किलो आलू देने की बात कह रहा है। इस पर उप निरीक्षक रामकृपाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ भी ना देना, जाओ अपनी जमानत करवा लो।
वायरल ऑडियो में बातचीत आगे बढ़ने के साथ उप निरीक्षक रामकृपाल 5 किलो आलू देने की बात कह रहा है। इस पर सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि इस समय धंधा पानी नहीं चल रहा है, उसकी गाड़ी को भी फाइनेंस कंपनी ने खिंचवा लिया है। 2 किलो आलू दे सकता है। इस पर उप निरीक्षक ने कहा कि चलो कोई बात नहीं, 3 किलो आलू कर देना।
पुलिस प्रेस नोट में बताया गया है कि उप निरीक्षक रामकृपाल की बातों से महसूस होता है कि वह रिश्वत (उत्कोच) लिए जाने का प्रयत्न कर रहा है। क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने 7 अगस्त को उप निरीक्षक रामकृपाल को निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई करने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को प्रारंभिक जांच दी गई है।
Updated on:
29 Oct 2024 10:07 pm
Published on:
12 Aug 2024 06:31 am
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
