31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज: युवती के अंतिम संस्कार के बाद मिला सुसाइड नोट, कारण जान घर में फिर मचा कोहराम, कार्रवाई की मांग

कन्नौज में एक युवती ने कीटनाशक पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। लेकिन घर वाले कारण नहीं बता पा रहे थे। ‌सुसाइड नोट से कारण पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। थाना में तहरीर देकर दो युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification
कन्नौज: युवती के अंतिम संस्कार के बाद मिला सुसाइड नोट, कारण जान घर में फिर मचा कोहराम, कार्रवाई की मांग

कन्नौज: युवती के अंतिम संस्कार के बाद मिला सुसाइड नोट, कारण जान घर में फिर मचा कोहराम, कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक युवती ने कीटनाशक पदार्थ पी लिया। घर वालों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन शुरुआत उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर आत्महत्या का कारण क्या है? इसी बीच घर की सफाई के दौरान डायरी में सुसाइड नोट निकला। जिससे आत्महत्या करने का कारण पता चला। सुसाइड नोट में दो युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस को शिकायती पत्र देकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

प्रेम नारायण निवासी कोतवाली पट्टी पवोरा थाना कोतवाली की 21 वर्षीय बेटी सोनम ने बीते 17 अक्टूबर को कीटनाशक पदार्थ खा लिया। परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया। जहां 22 अक्टूबर को सोनम ने अंतिम सांस ली। घर वाले आत्महत्या के कारण के विषय में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे। 23 अक्टूबर को सोनम का अंतिम संस्कार कर दिया। अगले दिन घर की सफाई के दौरान डायरी में सोनम का सुसाइड नोट मिला।

सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण लिखा

सुसाइड नोट के अनुसार सोनम ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आदित्य और मदन को 13580 रुपए दिए थे। ‌यह भुगतान ऑनलाइन हुआ था। सोनम ने आवास के लिए कई बार दोनों से बातचीत की। व्हाट्सएप पर मैसेज किया, फोन पर बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023: 28 और 29 अक्टूबर को, जानें प्रशासनिक तैयारी, नहीं तो होगी मुश्किल

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हुई ठगी

सोनम ने लिखा कि आदित्य और मदन ने ना तो पैसे वापस किया और ना ही प्रधानमंत्री आवास ही दिलाया। दोनों युवकों से मिलने के लिए विकास भवन भी गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। अपने सुसाइड नोट में सोनम ने लिखा कि यह रुपए उसके भाई के हैं। भाई रवि ने थाना में तहरीर देकर दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।