2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज में पत्नी ने ऐसा कांड कर दिया कि घरवाले भी हैरान हो गए, अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया

कन्नौज में एक युवक ने बिचौलिए के माध्यम से शादी की। नव विवाहिता ने ऐसा कांड कर दिया कि घर वाले भी हैरान हो गए। महिला बिहार की रहने वाली है।‌ अब पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

2 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बिचौलियों के माध्यम से शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जब 3 दिन के अंदर ही उसकी पत्नी घर के नगदी और जेवर समेट कर नौ दो ग्यारह हो गई। घटना के समय युवक अस्पताल में भर्ती था और घर वाले भी उसी के साथ थे। इसके पीछे भी पत्नी का हाथ था। जिसने पानी में ऐसा पदार्थ पिलाया की युवक के शरीर में खुजली होने लगी। इस संबंध में थाना में तहरीर देकर युवक ने महिला सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। मामला ठठिया थाना क्षेत्र के गांव का है

यह भी पढ़ें: एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

थाना क्षेत्र के गांव कन्हईपूर्वा निवासी राजू ने पूरे घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'कड़ेरा के पट्टी' गांव और कन्नौज के 'रामललापुर्वा' गांव के रहने वाले दो युवकों ने उसकी शादी कराई थी। इसके बदले उन्होंने 70 हजार रुपए लिए थे। बीते 28 अगस्त को दोनों युवक एक युवती को लेकर आए। इसके साथ उन्होंने मंदिर में शादी की।

तीन दिन पत्नी बन कर रही

तीन दिनों तक पत्नी बनकर रहने वाली युवती ने चौथे दिन अपना असली रूप दिखाया। बीते 31 अगस्त की रात को पत्नी ने पानी में ऐसा नशीला पदार्थ खिलाया पिलाया कि पूरे शरीर में खुजली होने लगी। परेशानी की हालत में परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। आनन-फानन बेहोशी की हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर में भर्ती कराया।

जेवर और नगदी लेकर फरार

इधर महिला घर सूना प्रकार 70 हजार रुपए के जेवर और नगदी लेकर भाग गई। राजू ने बताया की पत्नी की खोजबीन की गई। लेकिन वह नहीं मिली। इस संबंध में राजू ने थाना में तहरीर कानूनी मदद मांगी है। अपनी तहरीर में उसने दोनों बिजचौलियों का भी नाम लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌