
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बिचौलियों के माध्यम से शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जब 3 दिन के अंदर ही उसकी पत्नी घर के नगदी और जेवर समेट कर नौ दो ग्यारह हो गई। घटना के समय युवक अस्पताल में भर्ती था और घर वाले भी उसी के साथ थे। इसके पीछे भी पत्नी का हाथ था। जिसने पानी में ऐसा पदार्थ पिलाया की युवक के शरीर में खुजली होने लगी। इस संबंध में थाना में तहरीर देकर युवक ने महिला सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। मामला ठठिया थाना क्षेत्र के गांव का है
थाना क्षेत्र के गांव कन्हईपूर्वा निवासी राजू ने पूरे घटनाक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'कड़ेरा के पट्टी' गांव और कन्नौज के 'रामललापुर्वा' गांव के रहने वाले दो युवकों ने उसकी शादी कराई थी। इसके बदले उन्होंने 70 हजार रुपए लिए थे। बीते 28 अगस्त को दोनों युवक एक युवती को लेकर आए। इसके साथ उन्होंने मंदिर में शादी की।
तीन दिनों तक पत्नी बनकर रहने वाली युवती ने चौथे दिन अपना असली रूप दिखाया। बीते 31 अगस्त की रात को पत्नी ने पानी में ऐसा नशीला पदार्थ खिलाया पिलाया कि पूरे शरीर में खुजली होने लगी। परेशानी की हालत में परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। आनन-फानन बेहोशी की हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर में भर्ती कराया।
इधर महिला घर सूना प्रकार 70 हजार रुपए के जेवर और नगदी लेकर भाग गई। राजू ने बताया की पत्नी की खोजबीन की गई। लेकिन वह नहीं मिली। इस संबंध में राजू ने थाना में तहरीर कानूनी मदद मांगी है। अपनी तहरीर में उसने दोनों बिजचौलियों का भी नाम लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
05 Sept 2024 10:55 am
Published on:
05 Sept 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
