25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में अपनों की जगह परीक्षा देने पहुंचे चार शिक्षक, पांच के खिलाफ कार्रवाई

UP Board Exam 2025, Five members of solver gang arrested कन्नौज में सॉल्वर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जो दूसरे की जगह पेपर दे रहे थे। मामला इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान सामने आया। सचल दल की जांच में यह खुलासा हुआ है। प्रवेश पत्र में कमी पाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम

UP Board Exam 2025, Five members of solver gang arrested कन्नौज में सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ है। जिसके 5 सदस्यों को सचल दल ने पकड़ा है। जिनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इनमें चार प्राइवेट स्कूल की शिक्षक हैं। पूछताछ में जानकारी हुई की ठेका लेकर परीक्षा केंद्र में सॉल्वर भेजे जाते हैं। जिनके माध्यम से छात्रों को पास करने की गारंटी ली जाती है। सचल दल के छापे में इसका खुलासा हुआ है। अब मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस लगी हुई है। मामला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: अपहरण कांड में शामिल दो निलंबित सिपाही की गिरफ्तारी के लिए दबिश, बर्खास्त करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज हसनपुर में बीते सोमवार को दूसरे की जगह पेपर देते चार शिक्षक सहित पांच को पकड़ा गया है। जिसमें निकेतन शुक्ला, नवदीप, चंद्रशेखर, रचित पाल, विवेक कुमार शामिल है। विवेक कुमार को छोड़ बाकी सभी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जनता इंटर कॉलेज में सचल दल और केंद्र व्यवस्थापक ने सभी छात्रों की जांच की।

पांच छात्रों के प्रवेश पत्र में कमी पाई गई

इस दौरान पांच छात्रों के प्रवेश पत्र में कमी पाई गई। इसके साथ ही आधार कार्ड की जांच की गई। खुलासा हुआ कि पकड़े गए सभी दूसरे की जगह पेपर देने के लिए आए थे। केंद्र व्यवस्थापक अवधेश सिंह ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सौरिख थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह ने बताया कि दूसरे की जगह पेपर देने का मामला सामने आया है। सॉल्वर गैंग की सक्रियता मिल रही है। जल्द ही मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाएगा। पूरा मामला प्रशासन की जानकारी है।