27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर: अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, कंटेनर में आलू के पीछे छुपाया गया 21 हजार बोतल

प्रयागराज एसटीएफ टीम ने कानपुर पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। यह अवैध शराब कंटेनर में पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
कानपुर: अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, कंटेनर में आलू के पीछे छुपाया गया 21 हजार बोतल

कानपुर: अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, कंटेनर में आलू के पीछे छुपाया गया 21 हजार बोतल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया है। जिसे आलू की बोरियों के पीछे छुप कर रखा गया था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह बरामदगी की है। इस संबंध में एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि 765 पेटी शराब मिली है। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ‌

यह भी पढ़ें: गेहूं के साथ निकली जहरीली टिकिया, मां ने खुद खाया, तीन बच्चों को भी खिलाया, मचा कोहराम

प्रयागराज एसटीएफ यूनिट को सूचना मिली कि कंटेनर में भारी मात्रा में शराब ले जाए जा रही है। जो पंजाब से कानपुर होते हुए रांची झारखंड जा रही है। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ यूनिट प्रयागराज सक्रिय हुई और महाराजपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में कंटेनर को पकड़ लिया। पुलिस की छानबीन में कंटेनर के सामने आलू के बोरे लदे थे। जबकि पीछे अंग्रेजी शराब की 765 पेटियां थी।

एटीपी पूर्वी ने बताया

एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया है। जिसे आलू की बोरियों के पीछे छुप कर रखा गया था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने स्थानीय पुलिस की मदद से यह बरामद की की है।‌ जिसमें 765 पेटी शराब मिली है। ड्राइवर को हिरासत में ले गया है। पूछताछ की जा रही है।