8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त की विधवा पत्नी पर फेंका तेजाब, पुलिस अर्धनग्न पीड़िता का बनाया वीडियो, हो गया वायरल

कानपुर में महिला ने शादी से इंकार किया तो पति के दोस्तों ने तैजाब फेंक दिया।

2 min read
Google source verification

मृत दोस्त की पत्नी ने शादी से इनकार किया तो शोहदे ने महिला पर तेजाब फेंक दिया। उसका चेहरा और कंधा बुरी तरह से झुलस गया। पीड़िता को सीएचसी बिधनू से उर्सला के बर्न वार्ड में रेफर किया गया है। इसके बाद जो हुआ वो शर्मसार करने वाला था। तड़पती अर्धनग्न महिला का पुलिस ने बयान लिया और उसका वीडियो बनाया। कुछ ही देर बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है।

बिधनू के तुलसियापुर गांव निवासी महिला (35) ने बताया कि एक साल पहले उसके पति की घाटमपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पति वहीं पर ईंट भट्ठा में चालक था। इसके बाद से महिला अपने बेटे के साथ बिधनू स्थित मायके में रह रही थी। महिला एक धागा फैक्ट्री में मजदूरी करती है। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि जब पति जिंदा थे तो उनके तौधकपुर रोड तुलसियापुर कल्याणपुर निवासी मित्र अजय कुमार का घर आना-जाना था। पति की मौत के बाद से वह अश्लील हरकतें करने लगा था। साथ ही शादी का दबाव बना रहा था। वह आए दिन पीड़िता के घर पहुंच जाता था। वह काम पर जाती थी तो रास्ता रोककर उसे परेशान करता था। हर बार पीड़िता ने उसे साफ मना कर दिया।

यह भी पढ़े -बढ़ते वजन से हैं परेशान, गुब्बारा खाइए, 15 किलो वजन होगा कम, क्या कहते हैं पद्मश्री डॉ सूद

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

एसपी कानपुर आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला पर तेजाब फेंकने के बाद आरोपित को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई थी। शाम को बिधनू क्षेत्र से ही आरोपित अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आरोपित को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े - मां के लिए तो नहीं लेकिन किसके लिए रो पड़े मुख्यमंत्री योगी, बोलने को नहीं मिले शब्द

पुलिस के पीड़िता से अजीब सवाल
– क्या नाम है आरोपी का जानती हो, गांव कौन सा है उसका
– बाप का नाम भी पता है या नहीं उसके
- पहले से जानती थी उसको
- कैसे जानती थी उसको
- क्या केवल इसलिए तेजाब डाला क्योंकि वो शादी के लिए पूछ रहा था और तुमने मना कर दिया
- तुम्हारे पति को खत्म हुए कितने साल हो गए
- क्या तुम उससे हर दिन बात करती थी
- तुम्हारे मम्मी पापा को पता था कि तुम बात करती थी उससे
- सही सही बताओ क्या केवल शादी के लिए मना करने पर ही तेजाब डाला
- उसे तुम्हारे पापा जानते थे न
- बताओ कैसे जानते थे तुम्हारे पापा