बिधनू के तुलसियापुर गांव निवासी महिला (35) ने बताया कि एक साल पहले उसके पति की घाटमपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पति वहीं पर ईंट भट्ठा में चालक था। इसके बाद से महिला अपने बेटे के साथ बिधनू स्थित मायके में रह रही थी। महिला एक धागा फैक्ट्री में मजदूरी करती है। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि जब पति जिंदा थे तो उनके तौधकपुर रोड तुलसियापुर कल्याणपुर निवासी मित्र अजय कुमार का घर आना-जाना था। पति की मौत के बाद से वह अश्लील हरकतें करने लगा था। साथ ही शादी का दबाव बना रहा था। वह आए दिन पीड़िता के घर पहुंच जाता था। वह काम पर जाती थी तो रास्ता रोककर उसे परेशान करता था। हर बार पीड़िता ने उसे साफ मना कर दिया।
यह भी पढ़ें
बढ़ते वजन से हैं परेशान, गुब्बारा खाइए, 15 किलो वजन होगा कम, क्या कहते हैं पद्मश्री डॉ सूद
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार एसपी कानपुर आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला पर तेजाब फेंकने के बाद आरोपित को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई थी। शाम को बिधनू क्षेत्र से ही आरोपित अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आरोपित को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें
मां के लिए तो नहीं लेकिन किसके लिए रो पड़े मुख्यमंत्री योगी, बोलने को नहीं मिले शब्द
पुलिस के पीड़िता से अजीब सवाल– क्या नाम है आरोपी का जानती हो, गांव कौन सा है उसका
– बाप का नाम भी पता है या नहीं उसके
- पहले से जानती थी उसको
- कैसे जानती थी उसको
- क्या केवल इसलिए तेजाब डाला क्योंकि वो शादी के लिए पूछ रहा था और तुमने मना कर दिया
- तुम्हारे पति को खत्म हुए कितने साल हो गए
- क्या तुम उससे हर दिन बात करती थी
- तुम्हारे मम्मी पापा को पता था कि तुम बात करती थी उससे
- सही सही बताओ क्या केवल शादी के लिए मना करने पर ही तेजाब डाला
- उसे तुम्हारे पापा जानते थे न
- बताओ कैसे जानते थे तुम्हारे पापा