23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर आईआईटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी एसीपी मोहसिन खान निलंबित

ACP Mohsin Khan suspended, IIT student filed case कानपुर में एसीपी मोहसिन खान को शासन ने निलंबित कर दिया। जिनके खिलाफ आईआईटी छात्रा ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
एसीपी निलंबित

ACP Mohsin Khan suspended कानपुर आईआईटी छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी एसीपी मोहसिन खान को शासन ने निलंबित कर दिया है।‌ इसके पहले एसीपी को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। पीड़िता लगातार जांच पर सवाल उठा रही थी। आज शासन ने एसीपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां 12 दिसंबर 2024 को आईआईटी छात्रा ने एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: Good news: जिलाधिकारी का नया आदेश, अब 15 मार्च को भी छुट्टी, देखें लेटेस्ट आर्डर

उत्तर प्रदेश के कानपुर के आईआईटी की छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर गंभीर आरोप लगाया था। उस समय मोहसिन खान कलेक्टरगंज में एसीपी के पद पर तैनात थे। आईआईटी कानपुर की छात्रा ने एसीपी पर झूठ बोलकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। जबकि वह शादीशुदा है। इस मामले में कल्याणपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। कमिश्नरेट पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। ‌

घटना इस प्रकार है

मोहसिन खान कलेक्टर गंज में एसीपी के पद पर तैनात थे। आईआईटी की छात्रा ने अपनी तहरीर में बताया था कि एसीपी ने झूठ बोलकर नजदीकी बढ़ाई और शारीरिक संबंध बनाए। आईआईटी छात्रा के अनुसार एसीपी मोहसिन खान शादी शुदा है। लेकिन उन्होंने झूठ बोला कि उनकी शादी नहीं हुई है। इस संबंध में उन्होंने कल्याणपुर थाना में तहरीर देकर मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा कराया था।