30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : कानपुर में बोले ओवैसी, मुसलमानों की स्थिति बैंड बजाने वालों जैसी, बताई अपनी तमन्ना

UP Assembly Elections 2022- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर में जनसभा को किया संबोधित

less than 1 minute read
Google source verification
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi addressed public meeting in kanpur

कानपुर. UP Assembly Elections 2022- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों की स्थिति बैंड बजाने वालों जैसी करार दिया। उन्होंने कहा कि पहले शादियों में मुसलमानों से बैंड-बाजा बजवाया जाता था, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाता था। आज राजनीति में भी मुसलमानों की स्थिति ऐसी ही हो गई है। लेकिन अब मुसलमान बैंड नहीं बजाएगा, बल्कि हम जम्हूरियत का बाजा बजाएंगे। ओवैसी कानपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, सियासत में सिर्फ ताकतवरों की आवाज सुनी जाती है। मतलब जिस कौम के सांसद या विधायक नुमाइंदी कर रहे हैं, सिर्फ उन्हें सुना जाता है। उन्होंने कहा कि हर जाति का एक नेता है, लेकिन मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। यूपी में मुस्लिम आबादी 19 फीसदी है, लेकिन उनका एक भी नेता नहीं है। मेरी तमन्ना है कि मरने से पहले यूपी में 100 मुसलमान नेता हों। इसके लिए मुस्लिमों को एकजुट होकर वोट देना होगा।

ओवैसी के निशाने पर सपा-बसपा और कांग्रेस
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने कानपुर में इसलिए रैली करने का फैसला किया है क्योंकि दिसंबर 2020 में यहां पर मोहम्मद रईस, मोहम्मद आफताब आलम और मोहम्मद सैफ के सीने में पुलिस ने गोली मार दी थी। वह शहीद हो गए थे। पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दीको जेल भेज दिया, लेकिन कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादियों ने कुछ नहीं कहा। उन्हें इस बात का डर है कि उनके वोट न छिटक जाएं। अगर अब भी मुसलमान नहीं जागा तो तो नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने संगमनगरी से फूंका चुनावी बिगुल, कहा- 2022 में इंकलाब होगा, भाजपा को जाना होगा