
Auto driver hoist tricolor in DM office कानपुर में जनता दर्शन में मिलने पहुंचे ऑटो चालक ने डीएम से इच्छा मृत्यु मांग की। यह सुनकर डीएम चौंक गए। उन्होंने रोते हुए ऑटो चालक को चुप कराया और पूरी बात सुनी। डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही ऑटो चालक को वह खुशी दी। जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की थी। डीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाया और बोले ऑटो चालक को 26 जनवरी के अवसर पर स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने ऑटो चालक को समझाया कि जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं। जब बहुत समझदारी से फैसले करने होते हैं।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के डीएम अपने कार्यों से आम लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। अपने निरीक्षण से भ्रष्टाचार पर रोज प्रहार कर रहे हैं। वहीं अपने नेक कार्यों से भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला जिला अधिकारी कार्यालय में आया। जहां ऑटो चालक राकेश सोनी निवासी हनुमंत विहार ने कहा कि बीते दिनों नौबस्ता चौराहे पर वह सवारियों के लिए खड़ा था। मौके पर कई ई रिक्शा वाले भी खड़े थे। इसी बीच यातायात इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसके साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत उसने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह डीएम कार्यालय पहुंचा। जहां आंखों में आंसू लिए उसने इच्छा मृत्यु की मांग की।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने ऑटो चालक को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अफसर को बुलाया और बोले ऑटो चालक को 26 जनवरी के अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाए। डीएम के आदेश पर सक्रिय हुआ ऑफिस से ऑटो चालक को आमंत्रण पत्र भेजा। शुक्रवार को मिले पत्र में राकेश सोनी को स्पेशल गेस्ट बनाये जाने की जानकारी दी गई। जिससे राकेश सोनी को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Published on:
25 Jan 2025 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
