28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यूपी में होगी बागेश्वर धाम की हनुमत कथा, कानपुर आ रहे धीरेंद्र शास्त्री, जानिए पूरा शेड्यूल

यूपी में बागेश्वर धाम का दरबार सजने वाला है। 10 लाख से ज्यादा लोग आने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
photo_2023-04-15_15-54-57.jpg

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने के लिए अब कानपुर वासियों की इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कानपुर के पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में हनुमंत कथा कहेंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 18 और 19 अप्रैल को दिव्य दरबार भी लगाएंगे। यह दो दिन का दरबार सुबह 9:00 बजे से लगेगा। पंडित जी धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं का आने का अनुमान है। हनुमंत कथा को लेकर पवन तनय आश्रम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पंडाल का काम अंतिम चरण में है।

बिना टोकन के लगेगा दिव्य दरबार
बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 2 दिन का महा दिव्य दरबार कानपुर में लगने जा रहा है। इसकी सूचना पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर दी।

बता दें, बागेश्वर धाम सरकार ने 18 मार्च और 19 मार्च को महाराष्ट्र-मुंबई में दो दिन का दिव्य दरबार और जबलपुर कथा के बाद कानपुर में हनुमंत कथा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होंगी। पांच दिन की कथा और 2 दिन का महा दिव्य दरबार बिना टोकन नंबर के लगाने वाले हैं। अपनी सभी कथाओं की तरह इस दिव्य दरबार को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है।

10 लाख लोग होंगे कथा में शामिल
कानपुर में होने वाली हनुमत कथा के दौरान बागेश्वर धाम दिव्य दरबार में 10 लाख के आस पास का जन सैलाब जुड़ने का अनुमान है. बागेश्वर धाम सरकार की कथाओं और दिव्य दरबार में बहुत से भक्त और श्रद्धालु अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए जाते हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार में बिना पूछे लोगों के मन की बात पर्चे पर लिखते हैं और वह सत्य निकलती है। कानपुर और आस पास के लोगों में इस कथा को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है।