28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bird flu latest update: मृत पशु पक्षियों और कर्मियों का लिया गया सैंपल, रेड जोन घोषित

Kanpur zoo bird flu latest update कानपुर जू में चिड़ियाघर में करने वाले पशु पक्षी H5N1 पॉजिटिव पाए गए हैं। काम करने वाले कर्मचारी की भी जांच कराई जा रही है। बाड़ों और खानों को भी सेनीटाइज करके इस्तेमाल किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

Kanpur zoo bird flu latest update कानपुर में चिड़ियाघर के एक किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित किया गया है। बब्बर शेर पटौदी और मोर की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है। चिड़ियाघर में एक बत्तख की भी मौत हुई है। जिसका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। इधर प्राणी उद्यान में काम करने वाले 26 कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए हैं। कानपुर प्राणी उद्यान के डायरेक्टर ने बताया कि मृत शेर और मोर में H5 N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया है। जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर जयकांत और उसके तीन भाइयों को अदालत ने किया बरी, बिकरू कांड से भी जुड़ा है नाम

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चिड़ियाघर में शेर पटौदी और मोर का सैंपल की जांच रिपोर्ट में h5n1 पॉजिटिव पाया गया है। इधर एक बत्तख की भी मौत हो गई है। जिसका भी सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया है। प्राणी उद्यान के 1 किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि मृत पक्षियों को न छुए और इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी या फिर जू प्रशासन को दें।‌

सभी प्रजातियों के एक-एक जानवर का लिया गया सैंपल

रेंजर नावेद इकराम ने बताया कि सभी जानवरों की देखरेख की जा रही है। चिड़ियाघर के सभी प्रजातियां के एक-एक जानवर के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा हैं। जू कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है। जू कर्मचारी को पीपीई किट पहनकर काम करने को कहा गया है। बाड़ों, खाद्य पदार्थों आदि को भी सेनीटाइज किया गया है।

क्या कहती है जू निदेशक?

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिदत्त नेमी ने बताया कि 26 कर्मचारियों के सैंपल रिपोर्ट जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। जू डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने बताया कि मोर में भी H5 N1 पॉजिटिव पाया गया है। चिड़ियाघर के पशु पक्षियों की लगातार निगरानी की जा रही है। मंगलवार तक जांच रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारियों कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल सावधानी बरती जा रही है।