
CM Kanpur visit, SP MLA not called in review meeting कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर आए हैं। इस बात की जानकारी मिली है कि सामग्र विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। लेकिन इस बैठक में विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया है। जब बैठक में विपक्ष के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं होने दिया जाएगा और विपक्षी नेताओं की राय नहीं ली जाएगी। ऐसे में विकास की क्या उम्मीद की जाए?
उत्तर प्रदेश के कानपुर के आर्य नगर से विधायक अमिताभ बाजपेई ने मुख्यमंत्री से कहा कि सामग्र विकास कार्यों के लिए आयोजित की गई बैठक में विपक्षी पार्टियों को भी शामिल किया जाए और सभी के राय लेकर विकास कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री आलोचना नहीं सुनना चाहते हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी बताने का उन्हें अवसर नहीं दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसी बैठकों में विपक्ष के नेताओं को भी शामिल किया जाए।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क था। कानपुर सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद को पुलिस ने घर से निकलने नहीं दिया। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने नगर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की घोषणा की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें निकालने ही नहीं दिया।
Published on:
23 Mar 2025 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
