17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम बोले- विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच तालमेल को तोड़ना होगा, जानें क्यों?

DM reached Vikas Bhawan, found irregularities कानपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच के तालमेल को तोड़ना पड़ेगा। अधिकारी शासन की नीतियों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी के कार्य में अनियमिताएं पाई गई हैं।

2 min read
Google source verification
विकास भवन का निरीक्षण करते डीएम

DM reached Vikas Bhawan, found irregularities कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विकास भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच के तालमेल को तोड़ना होगा। यहां पर अधिकारी कर्मचारियों को मनमाने तरीके से छुट्टी दे रहे हैं। शासन की नीतियों का पालन नहीं किया जा रहा है। ‌एचएचआरएमएस के माध्यम से छुट्टी स्वीकृत करने का नियम है। इसका अनदेखा किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी विकास भवन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं। निर्देश के बाद भी शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह‌ और सीडीओ के निरीक्षण में विकास भवन में यह अनियमिताएं पाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: UP weather forecast: अगले 10 दिनों में तापमान पहुंचेगा 34 डिग्री, तपेगी की धरती, झुलसेगी चमड़ी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थापना लिपिक सागर चौधरी बिना किसी की अनुमति के विकास भवन से गायब हैं। एचएचआरएमएस पोर्टल पर प्रार्थना पत्र को दर्ज किए बिना ही जिला कृषि अधिकारी ने इसे छुट्टी मान लिया। जबकि जिला कृषि अधिकारी का यह दायित्व बनता है कि एचएचआरएमएस पोर्टल पर प्रार्थना पत्र स्वीकृत होने के बाद कर्मचारी छुट्टी दी जा सकते हैं। लेकिन जिला कृषि अधिकारी इस संबंध में अनभिज्ञ है। कई अन्य कार्यालय में लिपिक अनुपस्थित पाए गए। इन सब की सूची बनाई जा रही है।

डीडीओ को कारण बताओं नोटिस

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विकास भवन में कर्मचारियों की सुविधा के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था भी अच्छी नहीं मिली। इस संबंध में दो दिन पहले जिला विकास अधिकारी गजेंद्र को कहा गया था। शौचालय में पानी नहीं आ रहा है। इसके साथ ही ताला भी बंद मिला। विकास भवन के प्रभारी जिला विकास अधिकारी होते हैं। जिससे उनका दायित्व बनता है कि कम से कम अपने विकास भवन की व्यवस्था को बनाए रखें। इसके लिए विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है।

अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच तालमेल

डीएम ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच तालमेल के कारण कर्मचारी एचएचआरएमएस में प्रार्थना पत्र दर्ज कराए बिना ऑफिस से निकल जाते हैं। इसे भी तोड़ना होगा। जिससे शासन के आदेश का पालन और डिसिप्लिन भी बना रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद थी।