
तस्वीर प्रतीकात्मक है।
कानपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के मैनेजर पर महिला सहकर्मी ने गंभीर आरोप लगाया गया है। सहकर्मी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कंपनी के मैनेजर उनसे अश्लील बातें करते हैं। लाइफ इंजॉय करने की बात करते हैं। हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींचते हैं। एसीपी डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। घटना चकेरी थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में HAL कंपनी में काम करने वाली महिला ने बताया है कि 2019 में उसका ट्रांसफर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कानपुर में हुआ था। यहां पर प्रबंधक है। वह उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बीते दिनों कार्यालय में उन्होंने दो लोगों को गलत काम करते देख लिया था।
महिला ने आगे कहा कि मामले की शिकायत प्रबंधक से की। उसके बाद से प्रबंधक और अन्य कर्मचारी उसके साथ उसे परेशान करने लगे। प्रबंधक उनसे आपत्तिजनक बातें करते हैं। कहते हैं लाइफ एंजॉय करो, हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींचते हैं, विरोध करने पर कहते हैं कि मैं जो कहूंगा वह करना पड़ेगा, यौन संबंध स्थापित करने को कहते हैं। ट्रांसफर करने की धमकी देते हैं।
चकेरी थाना में तहरीर देकर उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Updated on:
08 Apr 2025 02:57 pm
Published on:
08 Apr 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
