Fire in grocery warehouse कानपुर में तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में लगी आग से हाहाकार मच गया। देखते-देखते आग की लपटे तीसरी मंजिल तक पहुंचने लगी। समय रहते घर वालों को इसकी जानकारी हो गई। जो जैसा था। वैसे ही बाहर की तरफ भागा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन रह रहकर हो रहे धमाके से आग की लपटों को बुझाने में काफी परेशानी आई। आसपास के मकान को खाली कर लिया गया। आग किराने के गोदाम में लगी थी। घटना चमनगंज थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद बाग में रणजीत सिंह जनरल स्टोर और होलसेल का काम करते हैं। बिल्डिंग तीन मंजिला है। बेसमेंट में गोदाम और ग्राउंड फ्लोर में जनरल स्टोर संचालित है। जबकि पहली और दूसरी मंजिल में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
परिवार में रणजीत सिंह के अतिरिक्त उनकी पत्नी मनजीत, उनके दो बेटे ठाकुर वीर सिंह, अमर सिंह, बहु मनप्रीत, जसमीत, उनके बच्चे सहज, अमन सिंह, सीमिका, गुनगुन साथ में रहते हैं।
रणजीत सिंह ने बताया कि पड़ोसियों ने शोर मचाया की गोदाम में आग लगी है। बालकनी से झांकने गया तो देखा काला धुआं शटर से निकल रहा है। उन्होंने दौड़कर सभी को सावधान किया और कहा कि आग लग गई है, बाहर निकलो। आनन-फानन परिवार के सभी सदस्य नीचे आ गए। घटना की जानकारी फायरबिग्रेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बिजली कनेक्शन को काट दिया गया।
लेकिन गोदाम में रखें घी, तेल के डिब्बों में रह-रहकर धमाका हो रहा था। जिससे आग और भी भड़क रही थी।एक के बाद एक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसी बीच एक और जोरदार धमाका हुआ। बाद में पता चला एसी में आग लगने से यह धमाका हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार किदवई नगर, मीरपुर से एक-एक, फजलगंज से तीन, कर्नलगंज और लाटूश रोड से दो-दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Published on:
12 Jun 2025 10:54 am