13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पहुंचा नजदीक, हरिद्वार और नरौरा बांध से भी छोड़ा का जल

Ganga water level increase पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर गंगा के जल स्तर पर पड़ा है। इधर हरिद्वार और नरौरा बांध से भी जल छोड़ गया है। जिला प्रशासन अलर्ट है।

2 min read
Google source verification

Ganga water level increase कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। जबकि अभी हरिद्वार से छोड़ा गया 61346 क्यूसेक पानी नहीं पहुंचा है। नरौरा बांध से भी 122848 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके पहुंचने के बाद परिस्थितियों और भी गंभीर हो सकती हैं। कटरी क्षेत्र सबसे पहले प्रभावित होगा। फिलहाल जिला प्रशासन गंगा के जलस्तर पर निगरानी कर रही है। जिला प्रशासन में घाटों पर नाव के साथ जल प्रहरी को तैनात किया है। आपदा प्रबंधन जुगबीर सिंह के अनुसार फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। बाढ़ की स्थिति में लोगों को निकालने और ठहराने की पूरी व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: आईटीआई का विबर्म और टीथर ड्रोन: लगाया गया हाई विजिबिलिटी कैमरा, सेना के लिए उपयोगी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर देखने को मिल रहा है। कानपुर मंडल में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। लेकिन चेतावनी बिंदु से करीब दो फीट नीचे बह रही है। इसी बीच नरौना बांध से 120848 क्यूसेक और 61346 क्यूसेक हरिद्वार से जल छोड़ा गया है। जिसके अगले तीन दिनों में कानपुर पहुंचने की संभावना है।‌ इन सब को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

फिलहाल खतरा नहीं

जिला प्रशासन में इस संबंध में संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कटरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस सकता है।आपदा प्रबंधन जुगबीर सिंह के अनुसार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बड़ा है। हरिद्वार और नरौरा से छोड़े गए जल का असर अभी देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन बाढ़ के स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल की स्थिति नियंत्रण में बाढ़ की स्थिति नहीं है।