
Grand welcome accused released on bail, कानपुर में हत्या के प्रयास के आरोपी का जमानत पर छुटकर जेल से बाहर आने पर वह शानदार स्वागत हुआ की अच्छे-अच्छे की आंखें खुल गई। करीब 200 मोटरसाइकिल और कारों के काफिले के साथ रैली निकाली गई। रास्ते में जमकर आतिशबाजी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के रणजीत नगर नजीराबाद कानपुर निवासी राहुल के साथ गड़ेरियनपुरवा के रहने वाले साहिल साहू और विशू थापा पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। अपने तहरीर में इंद्राणी ने बताया था कि उनके पति रोहित वर्मा पर बीते 17 मई को जानलेवा हमला किया गया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इधर राहुल को जमानत मिल गई। जिसे कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। बीते सोमवार को जेल से निकलने के बाद उसके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया। करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ रैली निकाली गई। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि वीडियो संज्ञान में लिया गया है। राहुल के जेल से छूटने के बाद जुलूस के रूप में कई गाड़ियां दिखाई पड़ रही है। आतिशबाजी भी हो रही है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 Jul 2025 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
