
यूपी में चुनाव से पहले दिखा कुछ ऐसा नजारा, चारों तरफ मचा हड़कंप
कानपुर देहात. निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण जारी होने के बाद से चुनावी मैदान में आने वाले दावेदारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये दीवारों पर पोस्टर व बिजली टेलीफोन के खम्भों मे विशाल होर्डिंग, यहां तक कि लोगो के घरों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग, बैनर, फ्लेक्सी टांगकर अपनी प्रबल उम्मीदवारी दर्ज कराई थी। मुख्य मार्ग से लेकर मोहल्लों की गलियों में लगे खम्भों व दीवारों पर फ्लेक्सी व पोस्टर से दीवालें ढक दी थीं, लेकिन बीते दिन निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करते ही शनिवार को प्रशासन के निर्देश पर झींझक नगर पालिका मे अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार व पुलिस बल की मौजूदगी मे झींझक नगर मे पालिका अध्यक्ष व वार्ड सभासदों के दावेदारों के महंगे-महंगे होर्डिंग, बैनर व फ्लेक्सी उखाडकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। वहीं कर्मियों द्वारा दीवालों पर चिपके पोस्टर, पम्पलेट व स्टीकर हटाकर वालपेंटिंग भी पुतवा दी गयी है। प्रशासन का यह अभियान देख नगर मे हडकम्प मचा हुआ है।
पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई
चुनाव निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद जिले के आला अधिकारियो के निर्देश पर शनिवार दोपहर झींझक नगर पहुंचे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी मे सफाई अभियान चलाया। जिसके तहत नगर पालिका झींझक मे अध्यक्ष पद के लिये करीब डेढ दर्जन उम्मीदवारों सहित वार्ड सभासदों के उम्मीदवारों की होर्डिंग बैनर पोस्टर पालिका कर्मचारियों ने उखाड कर ट्रैक्टर मे भरे, जिन्हे प्रशासन ने जब्त कर लिया
है। पालिका कार्यालय पहुंचाया गया है। प्रशासन के अभियान के शुरू होते ही नगर वासियों का जमावडा लग गया। इस बीच कुछ उम्मीदवारों ने अपनी होर्डिंग फ्लेक्सी उतारने के लिये आग्रह किया, लेकिन कोई सुनवाई नही की गयी और
भोलानगर से लेकर पुराने पेट्रोल पम्प तक चले इस अभियान मे जगह-जगह लगी चुनाव सामग्री को उतारकर प्रशासन ने चुनाव आयोग की सख्ती का एहसास करा दिया और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के संकेत भी दे दिये है।
लोगों को दी हिदायत
झींझक नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अभियान चलाकर चुनाव सामग्री हटायी गयी है और लोगों को हिदायत दी गयी है। बावजूद इसके अगर चुनाव सामग्री पायी जाती है तो सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Published on:
30 Oct 2017 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
