कानपुर। आईसीसी वर्ल्ड कप ICC Cricket World Cup 2019 के सेमिफाइनल मैच में यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया India vs New Zealand world cup 2019 । जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने टीम इंडिया का पुतला बनाकर उसका दहन कर दिया। इसबीच प्रशंसकों ने हार के कारणों की जांच सीबीआई CBI से कराए जाने की मांग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President Ramnath Kovind से की है।
क्रिकेटप्रेमी नाराज
लीग मैच में टीम इंडिया Team India ने आठ में सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां उसका मुकाबला मंगलवार को न्यूजीलैंड से था। लेकिन बारिश के कारण मैच दूसरे दिन बुधवार को खेला गया। महज 45 मिनट के अंदर विराट की सेना Virat Kohli ने न्यूजीलैंड के बॉलरों के आगे समपर्ण कर दिया। करारी हार के बाद क्रिकेटप्रेमी खासे नाराज दिखे और गुरूवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पुतला दहन कर सीबीआई जांच की मांग तक कर डाली।
फिक्सिंग का लगाया आरोप
क्रिकेटप्रेमी नरेंद्र सिंह का कहना है कि मैच फिक्सिंग के सट्टेबाज पूरे देश में पकड़े जा रहे हैं। बुधवार को जिस तरह से टीम इंडिया मैच हारी है, इससे पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी नाराज हैं। नरेंद्र सिंह का आरोप है कि सेमीफाइनल मैच की फिक्सिंग हुई है। ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हम मांग करते हैं कि इसकी जांच सीबीआई से कराएं। नरेश सिंह ने कहा कि लोग अपना काम-काज छोड़कर मैच देखते हैं, जिससे बीसीसीआई और खिलाड़ियों की तिजोरी में करोड़ों की रकम विज्ञापन के जरिए जाती है। बीसीसीआई BCCI की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
विज्ञापन पर लगे प्रतिबंध
नरेंद्र सिंह ने खेलमंत्री से मांग करते हुए कहा कि टीम इंडिया को जो जो विज्ञापन मिलता है उसपर प्रतिबन्ध लगाया जाए। क्योंकि खिलाडी प्रैक्टिस करने की बजाए विज्ञापन करने में मस्त रहते हैं। इस बीच कुछ प्रशंसकों ने टीवी सेट भी तोड़ और आग के हवाले किया। राजीव कहते हैं कि हम लीग मैच देखने के लिए इंग्लैंड गए थे। लग रहा था कि 2019 में विराट कोहली की टीम वर्ल्डकप जीत कर जरूर लाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कहा, टीम के सिलेक्शन के कारण भारत को हार उठानी पड़ी हैं।
सिलेक्शन और धोनी पर संदेश
क्रिकेटप्रेमियों ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वर्ल्ड कप के बाद वो संन्यास ले रहे हैं। इसलिये धोनी मन से नहीं खेले। उन्होंने अधिक गेंदे खेलीं, जिसके कारण जटेजा पर दबाव बन गया और वो गलत शार्ट खेलकर आउट हो गए। नरेंद्र सिंह ने कहा कि लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को रवि शास्त्री और विराट कोहली ने 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं दी। यदि ये दोनों खेल रहे होते तो न्यूजीलैंड दो सौ के पार स्कोर नहीं बना पाता।