
आईआईटी छात्र को दो करोड़ के पैकेज की जॉब ऑफर, 49 कानपुर आईआईटी के छात्र को एक करोड़ का जॉब ऑफर
कानपुर. आईआईटी कानपुर में एक दिसंबर से प्लेसमेंट ड्राइव चल रही है। आईआईटी के एक छात्र को दो करोड़ रुपए के पैकेज की जॉब ऑफर हुई है। एक दूसरे छात्र को घरेलू कंपनी ने 1.2 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है, यह अब तक का रिकार्ड है। वर्ष 2020 में एक कंपनी ने 85 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज का ऑफर दिया था। इसके साथ ही यह पहला मौका है जब आईआईटी कानपुर के 49 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ रुपए से अधिक पैकेज वाली जॉब ऑफर हुई है। अब तक संस्थान के 881 छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर की हैं।
अब तक करीब 400 छात्र-छात्राओं को मिला आकर्षक पैकेज
आईआईटी कानपुर में कोरोना वायरस की वजह से पिछले वर्ष वर्चुअल माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव हुई थी। इस बार भी वर्चुअल माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव में अमेरिका, यूके समेत विभिन्न देशों की मल्टीनेशनल कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर कर रही हैं। इस बार छात्रों को पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक पैकेज ऑफर हो रहे हैं। अब तक करीब 400 छात्र-छात्राओं को आकर्षक पैकेज पर जॉब ऑफर हो चुकी है।
घरेलू पैकेज में भी बना रिकॉर्ड
आईआईटी कानपुर के 881 छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर की हैं। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 32.5 फीसदी अधिक प्लेसमेंट हुआ है। इस वर्ष सर्वाधिक पैकेज विदेश के लिए 2,74,250 अमेरिकी डॉलर (करीब) यानी 2.08 करोड़ रुपए का ऑफर मुस्कान को मिला है। वहीं घरेलू पैकेज में भी रिकॉर्ड बना है और 1.20 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है।
इस वर्ष संस्थान का प्लेसमेंट जबरदस्त रहा
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट पिछले कई वर्षों की अपेक्षा काफी अच्छा जा रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां छात्रों को आकर्षक पैकेज ऑफर कर रही हैं। उम्मीद है कि पहले चरण में ही प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को अच्छे ऑफर मिल जाएंगे। कई छात्रों को एक से अधिक जॉब ऑफर हुए हैं।
Published on:
06 Dec 2021 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
