
Income Tax Raid: कानपुर की बंशीधर तंबाकू कंपनी पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापा मारा है। कंपनी के कानपुर के साथ ही दिल्ली, गुजरात और मुंबई समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। 29 फरवरी को शुरू हुई छापेमारी का आज दूसरा दिन है, जो करीब 20 घंटे से चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी मालिक केके मिश्रा की दिल्ली आवास से 100 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं। इसमें 60 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें हैं। इनमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom), लैंबोर्गिनी (Lamborghini), फेरारी (Ferrari), मॅकलारेन कारें शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ नकदी जब्त किया है। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण पेपर भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, तंबाकू कंपनी 20-25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी, जो असल में 100 से 150 करोड़ से करीब है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा का नयागंज में पुराना ऑफिस है। गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी 6 गाड़ियों से पहुंचे। अधिकारियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी ले लिए। फिलहाल, रियल एस्टेट, बेनामी संपत्तियों और कैश की भी तलाश की जा रही है।
बता दें कि नयागंज के बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है। इनकम टैक्स की चोरी का इनपुट मिलने के बाद ये कंपनी आईटी की रडार पर आ गई है।
पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों पर करवाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं।
Updated on:
01 Mar 2024 03:44 pm
Published on:
01 Mar 2024 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
