4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर और झांसी में बड़े कारोबारियों के घर इनकम टैक्स छापा, 300 करोड़ ट्रांजेक्शन की सूचना

Income Tax Raid: झांसी और कानपुर में कई बड़े कारोबारियों के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

2 min read
Google source verification
Income Tax Raid in Kanpur

Income Tax Raid in Kanpur

झांसी में छापेमारी के बीच आयकर विभाग ने कानपुर में भी एक और बड़े कारोबारी के घर में छापेमारी की। बुधवार को कानपुर में आयकर विभाग की टीम ने रियल स्टेट के बड़े कारोबारी राजेश यादव के घर में छापा मारा। कारोबारी राजेश यादव के घर पर आईटी विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है। वहीं, इस रेड को झांसी में हुई रेड से जोड़ा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक के बाद एक छापेमारी से चारो तरफ हड़कंप मचा हुआ है। पहले झांसी में और अब कानपुर में आयकर विभाग ने राजेश यादव के घर में छापा मारा है। जानकारी के अनुसार राजेश यादव ने रियल एस्टेट कंपनी के घनाराम इंफ्रा से संबंधों होने की बात भी सामने आ रही है। इस छापेमारी की कार्रवाई को झांसी से भी जोड़ा जा रहा है। सामने यह भी आ रहा कि घनाराम इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी के जुड़े नेता श्याम सुंदर यादव की है। सुबह से ही वहां आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े - सीएम योगी और रामगोपाल यादव की मीटिंग पर राजभर बोले 'BJP की आत्मा घुस गई', शिवपाल का भी वार

राजेश यादव घर पर या बाहर

कानपुर में राजेश यादव के घर पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की 3 टीम घर के अंदर दस्तावेजों को देखने में लगी हुई हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात है। किसी भी सदस्य को घर से बाहर निकलते नहीं देखा गया है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि छापेमारी के वक्त रियल एस्टेट कारोबारी राजेश अंदर हैं या बाहर।

घनाराम इंफ्रा पर आरोप

घनाराम इंफ्रा ने और मकानों, प्रॉपर्टीज की खरीद-बिक्री कैश में करते थे। सूत्रों की मानें तो ये छापेमारी अभी 2 से 3 दिन तक चलेगी। गोवा, दिल्ली स्थित घनाराम से जुड़े सभी ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। आरोप यह भी है कि कंपनी बोगस कॉन्ट्रैक्ट के जरिए काले धन को सफेद किया जाता है और हाल में ही 300 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी भी ख़रीदी गयी है।

झांसी के 8 बड़े कारोबारियों, बिल्डरों, कंपनी पर छापेमारी

झांसी में इनकम टैक्स की रेड जारी है। सपा नेता श्याम सुंदर सिंह परिछा, बिल्डर वीरेंद्र राय, राकेश बघेल, विजय सरावगी सहित कई बड़े कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापेमारी जारी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी रहे चुके श्यामसुंदर सिंह यादव की कंपनी घनाराम इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी आईटी टीम की नजर है।

यह भी पढ़े - तीन दिन तक बंटेगा राशन, सीएम योगी ने दिया 122 करोड़ का तोहफा, जानिए आपके लिए क्या खास