
ATM thieves snap power after cash withdrawal refund
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
कानपुर. अभी तक एटीएम मशीन (ATM Machine) में एटीएम कार्ड (ATM Card) डालने पर केवल रुपए निकालने की व्यवस्था थी, लेकिन अब चेक (Cheque) डालने पर भी तुरंत कैश मिलेगा। इसकी व्यवस्था जल्द ही यूपी की आर्थिक राजधानी कानपुर (Kanpur news) में की जाने वाली है। अब ग्राहकों को चेक लेकर बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। न ही उन्हें कतार में लगना पड़ेगा। अब नए मॉडर्न एटीएम (ATM Machine) लगेंगे, जिसमें ग्राहक चेक डालेंगे और तुरंत भुगतान ले सकेंगे। इससे सिर्फ बियरर चेक (Bearer Cheque) का ही भुगतान हो सकेगा।
पुणे (Pune) और बंगलुरू (Bengluru) में जिस तरह निजी क्षेत्र की बैंक (Private Bank) एटीएम से चेक का भुगतान करने की सुविधा दे रही हैं। उसी तर्ज पर कानपुर में अगले कुछ महीने में ऐसे ही एटीएम लगेंगे। एक बैंक कर्मियों पर लोड भी कम पड़ेगा नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज के सचिव राजेंद्र अवस्थी ने इसके बारे में बताया कि एनसीआर कॉरपोरेशन कंपनी ने इस तरह के एटीएम बनाए हैं। इनका संचालन बंगलूरू, पुणे आदि शहरों में निजी क्षेत्र के बैंक कर रहे हैं। शहर में भी जल्द इन मशीनों का प्रयोग शुरू करने की तैयारी है। पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजय त्रिवेदी का कहना है कि इन मशीनों के आने से ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा।
यह होंगे स्टेप्स-
- ऐसी मशीनों में पहले बियरर चेक डाला जाएगा।
- फिर भाषा का चुनाव किया जाएगा।
- खाते जिस प्रकार का है मतलब करंट या सेविंग, इसका चयन करना होगा।
- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- इसके बाद किस डिनॉमिनेशन को नोट चाहिए उसका विकल्प चुनना होगा।
- प्रोसेस होने के एक मिनट बाद चेक के बदले कैश मिल जाएगा।
Updated on:
07 Apr 2021 07:56 pm
Published on:
04 Apr 2021 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
