
कानपुर: दरोगा ने व्यापारी को मारा थप्पड़, एसीपी ने कहा- तीन थानों की फोर्स खड़ा कर दूंगी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस और व्यापारी आमने-सामने आ गए। पुलिस टीम एसीपी के नेतृत्व में दुकान के अंदर घुस गई। बातचीत के दौरान वीडियो बना रहे व्यापारी को एक दरोगा ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद दरोगा मौके से हट गया। व्यापारियों के आकर्षित होने पर एसीपी ने धमकी देते हुए कहा कि तीन थानों की फोर्स खड़ा कर दूंगी। इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। घटना शीशामऊ थाना क्षेत्र की है।
सीसामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत पी रोड पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। एसीपी के नेतृत्व में सीसामऊ थाना पुलिस पैदल गस्त कर रही थी। इस दौरान व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। दुकानदारों का काफी माल फुटपाथ पर लगाया गया था। कई दुकानें भी संचालित थी। पुलिस ने अतिक्रमण हटाने को कहा। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।
दुकान के अंदर घुस गई पुलिस
एसीपी के साथ दरोगा और सिपाही दुकान के अंदर घुस गए। वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि पुलिस ने उसका गर्दन पकड़ लिया है। इसी बीच एक दरोगा मौके पर पहुंचता है और युवक को थप्पड़ मार देता है। इसके बाद माहौल और बिगड़ जाता है। वायरल वीडियो में व्यापारी सहयोग की बात करते हैं। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी आक्रोशित हो गए।
एसीपी ने कहा तीन थानों की पुलिस बुला लूंगी
महिला एसीपी व्यापारियों से कह रही है कि तुमसे ज्यादा जोर चिल्ला सकती हूं। तीन थानों की पुलिस बुला लूंगी। जिस माहौल और भी बिगड़ जाता है। आक्रोशित व्यापारियों ने थाने का घेराव कर दिया। सीसामऊ थाना में समझौता वार्ता के दौरान भी एसीपी का अड़ियल रवैया सामने आया। पत्रकारों को बाहर जाने के लिए कहा गया। इसके लिए उन्होंने पुलिस वालों को इशारा भी किया।
क्या कहती है एडीसीपी सेंट्रल?
इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल कानपुर आरती सिंह ने कहा कि गस्त के दौरान व्यापारियों और पुलिस के बीच बहस हो गई। दरोगा ने एक व्यापारी के साथ अभद्रता की है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों को बातचीत करने के लिए बुलाया जा रहा है। स्थिति सामान्य है।
Published on:
21 Dec 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
