22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर: 55434 मतदाता पहली बार 13 मई को करेंगे मतदान, डीएम ने बताए नियम

कानपुर में चौथे चरण में मतदान होगा। जिसकी प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। डीएम ने चुनाव प्रक्रिया के संबंध में यह जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
55434 मतदाता पहली बार 13 मई को करेंगे मतदान

जानकारी देते कानपुर जिलाधिकारी

लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग की निर्देशानुसार बैंक अधिकारियों, प्रतिनिधियों, प्रेस एवं मुद्रण नियमों के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। कानपुर में कल 3576785 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। नाम वापसी का अंतिम दिन 25 अप्रैल निश्चित है। मतदान चौथे चरण में 13 मई को होगा।

यह भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आने वाला आज का निर्णय एक बार फिर टला

कानपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 3576785 है। जिसमें पुरुष मतदाता 1911450, महिला मतदाताओं की संख्या 1665126 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 209 है। 55434 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिन्हें मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 26478 है। 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 53134 है। 2022 की मतदाता सूची में जेंडर रेशियो (लिंग अनुपात) प्रत्येक 1000 पुरुष मतदाताओं में 841 महिला मतदाता की थी। जो इस बार बढ़कर 871 हो गया है। 2022 के इलेक्शन में पोलिंग स्टेशन की संख्या 3514 थी। इस बार 100 पोलिंग स्टेशन बढ़ गए हैं।

18 अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी

चुनाव प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। 25 अप्रैल नामांकन का अंतिम दिन है। जबकि 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल नाम वापसी का अंतिम दिन है। मतदान 13 मई और मतगणना 4 जून को होगी। 6 जून को मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।