7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur: 12 गाडियों के काफिले से हूटर बजाते हुए गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला ब्लॉगर 

Kanpur: कानपुर के डीसीपी ऑफिस के बाहर से हूटर बजाती गाड़ियों से कोई ब्लॉगर गुजरा। उसने अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाया और वीडियो बना पर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur
Play video

Kanpur

Kanpur: कानपुर के डीसीपी ऑफिस के बाहर से हूटर बजाती करीब 10 काली गाड़ियां गुजरी तो सब देखते रह गए। सभी 10 लक्सरी गाड़ियां बिना नंबर प्लेट की थी। बताया जा रहा है कि इलाके का कोई सोशल मीडिया ब्लॉगर है जिसने गाड़ियों का काफिला निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाया है और बाद में उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया। 

दो दिन पुराना मामला 

डीसीपी कानपूर साउथ के कार्यालय के बाहर से बिना नंबर प्लेट की 10 कारों में आए इंस्टाग्राम ब्लॉगर के साथियों ने हूटर बजाते हुए जमकर स्टंट किया। दो दिन पुराने इस मामले की भनक पुलिस तक को नहीं लगी लेकिन मंगलवार को आये इस वीडियो में गाड़ियों की स्टंटबाजी देखी जा सकती है। 

पुलिस ने क्या कहा ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निराला नगर के इस मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां हैं। ये किसकी गाड़ियां हैं, इसका पता किया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: तीन दिन की रेकी और फिर की चोरी, 40 लाख के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार

वीडियो में क्या आया सामने ? 

50 सेकंड के वीडियो में ये सामने आया है कि ब्लैक स्कार्पियो में अजय ठाकुर नाम का कोई शख्स बैठा है और उसके साथ काले कपडे में के लड़की बैठी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लड़की उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। इस गाड़ी के पीछे 9 ब्लैक गाड़ियों का काफिला भी चल रहा है। काफिले की 2 गाड़ियों में हूटर और एक में राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा है। गाड़ियों का काफिला एक साथ निराला नगर ग्राउंड पर पहुंचा। यहां स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया गया।