
Collision between LPG tanker and pickup कानपुर में एलपीजी टैंकर और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर जबरदस्ती की एलपीजी गैस लीकेज जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। दोनों तरफ के यातायात को रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया। इस संबंध में सांसद स्थापित करने बताया कि हादसे में शामिल वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है और यातायात धीमी रफ्तार से चालू किया गया है। मामला चकरपुर मंडी और सचेंडी के बीच का है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरपुर मंडी के पास एलपीजी गैस टैंकर और पिकअप लोडर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एलपीजी टैंकर घूम कर रोड पर खड़ा हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जो जहां था वहीं खड़ा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
इंडियन ऑयल की टीम मौके पर पहुंची
टक्कर के बाद मौके पर एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। इंडियन ऑयल के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने गैस रिसाव को रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम 20 सतर्क रही।
सूचना पाकर मौके पर सचेंडी थाना पुलिस के साथ यातायात पुलिस भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी मौके पर आ गई। यातायात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि टैंकर और पिकअप में टक्कर हो गई। जिसके कारण यातायात बाधित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटा दिया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया। जो सामान्य गति से चल रहा है। जानकारी मिलने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
Updated on:
12 Jan 2025 12:07 pm
Published on:
12 Jan 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
