
Kanpur Dehat: बस स्टॉप प्रतीक्षालय में मिला युवक का शव,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Kanpur Dehat News : कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत बस स्टॉप बने प्रतीक्षालय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही प्रतीक्षालय में शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
22 वर्षीय युवक का मिला शव
रूरा थाना क्षेत्र के डगरहा गांव के पास बने ग्रामीण बस स्टाफ पर बुधवार की दोपहर 22 वर्षीय युवक का शव प्रतीक्षालय में मिलने से हड़कंप मच गया। वही प्रतीक्षालय में युवक के शव की जानकारी होते ही मौके पर एसपी राजेश पांडे के साथ रूरा थाने की पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल में युवक की शिनाख्त नीरज नायक के रूप में हुई है। इस दौरान युवक के शव के पास से पुलिस जहरीला पदार्थ बरामद हुआ है।जिसके चलते पुलिस जहरीला पदार्थ खाकर युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है।
सल्फास हुआ है बरामद
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी राजेश पांडे ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा प्रतीक्षालय में एक युवक के शव होने की जानकारी दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था। जांच पड़ताल में युवक के पास से सल्फास बरामद हुआ है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभी परिजनों की तरफ से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
Published on:
17 May 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
