
Kanpur Dehat: सोशल मीडिया पर फोटो व मैसेज हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Kanpur Dehat: कानपुर देहात थाना अकबरपुर के अंतर्गत एक युवक का डॉ.भीमराव आंबेडकर विरोधी मैसेज और प्रतिमा के पीछे आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वही वायरल हो रही आपत्तिजनक फोटो व मैसेज की सूचना एक संगठन ने कानपुर देहात पुलिस ने दिया। पुलिस ने तत्काल सोशल मीडिया पर बनी आईडी के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
वायरल हुआ फोटो व मैसेज
अकबरपुर के बारा गांव निवासी मुशीर अहमद ने सोशल मीडिया पर डॉ.भीमराव आंबेडकर विरोधी पोस्ट के साथ ही आंबेडकर प्रतिमा के पीछे खड़े होकर आपत्तिजनक फोटो व मैसेज डाला था। मैसेज व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल हो रही फोटो व मैसेज की जानकारी एक संगठन के नेता ने अकबरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने वायरल हो रहे मैसेज व फोटो को देखा। जिसका संज्ञान लेते हुए थाने में तैनात दरोगा कौशल कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक संगठन के द्वारा वायरल हो रही हो फोटो व मैसेज की जानकारी दी गई थी।
जिसकी जांच थाने में मौजूद दरोगा कौशल कुमार ने करी तो सूचना सही पाई गई। दरोगा कौशल कुमार की तहरीर पर मुशीर अहमद के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Published on:
26 Mar 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
