
airport
कानपुर. एक बार फिर लंबे समय के बाद कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो मई से कानपुर-दिल्ली फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके लिए जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट डायरेक्ट जमील खालिद के अनुसार, स्पाइसजेट की टीम सुविधाओं का निरीक्षण कर चुकी है। उन्होंने चेक-इन और टिकट काउंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मई में ही एयर ओडिशा की टीम यहां का निरीक्षण करने आएगी।
अाईपीएल मैचों के बाद हो कर दिया गया था बंद
जानकारी हो कि मई-2017 में आईपीएल मैचों के बाद कानपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था । एयरफोर्स के स्वामित्व वाले इस एयरपोर्ट के रनवे की री-कारपेटिंग होनी थी । कई बार मरम्मत का समय बढ़ाया गया । डायरेक्टर के अनुसार, फिलहाल रनवे के जिस हिस्से की जरूरत है, उसका काम पूरा हो चुका है। एयरक्रॉफ्ट को टर्मिनल बिल्डिंग तक लाने के लिए जिस टैक्सी-वे की जरूरत है, उसका काम भी 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा ।
केंद्र सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत कानपुर से स्पाइसजेट और एयर ओडिशा को फ्लाइट संचालन की अनुमति दी थी । कानपुर-दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट को अगस्त-2017 और एयर ओडिशा को कानपुर-वाराणसी-दिल्ली रूट पर सितंबर-2017 से सेवाएं शुरू करनी थीं, लेकिन जनवरी के आखिरी हफ्ते तक स्थिति साफ नहीं है ।
स्पासइजेट की फ्लाइट सबसे पहले शुरुआत की जाएगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए की तरफ से जारी समर शिड्यूल में स्पाइसजेट की दिल्ली-कानपुर फ्लाइट को शामिल किया गया है। यह एयरलाइंस फिलहाल एयरपोर्ट में अपना ऑफिस बनाने की तैयारी कर रही है।
Published on:
27 Apr 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
