
आइआइटी करने वालों के लिये बुरी खबर, इस कॉलेज की बढ़ गई फीस, अब सालान भरने होंगे इतने लाख रुपये
कानपुर. कानपुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology Kanpur IIT) ने अपनी फीस बढ़ा दी है। संस्थान ने फीस चार्ट जारी करते हुए बीटेक, एमबीए, एमएससी, स्नातकोत्तर के सभी विषय व पीएचडी की फीस की जानकारी दी। सत्र 2019-20 से बीटेक छात्रों को प्रति सेमेस्टर 1,03,550 रुपये फीस देनी होगी, जो पिछले वर्ष तक 1,02,192 रुपये थी। आइआइटी प्रशासन ने बीटेक की ट्यूशन फीस पहले की तरह एक लाख रुपये रखी है तो एमबीए व पीएचडी समेत अन्य कोर्स की ट्यूशन फीस में भी इजाफा नहीं किया है। छात्रावास मेंटीनेंस समेत अन्य मदों में वृद्धि किए जाने पर मुहर लगाई गई है। इस बार बीटेक व बीएस (बैचलर ऑफ साइंस) की 1018 सीटों पर प्रवेश लेने वाले छात्रों पर बढ़ी फीस लागू होगी। इसके अलावा स्नातकोत्तर व पीएचडी के छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ विभिन्न मदों में बढ़ाई गई फीस का अतिरिक्त पैसा देना होगा। वहीं, छात्रावास मेस की फीस 11,200 से बढ़ाकर 12,125 कर दी गई है। इस तरह छात्रों की जेब पर 2283 रुपये का भार बढ़ेगा। आइआइटी में नया सत्र 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। बीटेक, एमबीए व स्नातकोत्तर के अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र कक्षाएं प्रारंभ होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके साथ पुराने छात्र-छात्राओं की कक्षाएं भी इसी तारीख से प्रारंभ होंगी। आइआइटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर का कहना है कि छात्रों को सुविधाओं देने के लिए फीस में मामूली वृद्धि की गई है। ट्यूशन फीस को नहीं छुआ गया है लेकिन अन्य मदों में कुछ फीस जरूर बढ़ाई गई है।
ये रहेगी फीस
बीटेक : 103550
एमबीए : 73550
स्नातकोत्तर के अन्य कोर्स (गैर प्रायोजित) : 8550
स्नातकोत्तर के अन्य कोर्स (प्रायोजित) : 28550
पीएचडी (गैर प्रायोजित) : 6050
पीएचडी (प्रायोजित) : 28550
एमएससी : 6650
(प्रति सेमेस्टर फीस के अलावा 2283 रुपये व छात्रावास की फीस अलग)
यह रहेगी अन्य फीस
कॉशनमनी : 7000 रुपये
प्रवेश पत्र, ग्रेड कार्ड, मेडिकल एग्जामिनेशन, स्टूडेंट वेलफेयर फंड, छात्रावास प्रवेश, पूर्व छात्र संघ, पब्लिकेशन, कॅरियर डेवलपमेंट प्रोग्राम : 2950 रुपये
गरीबों की माफ होगी फीस
वहीं जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय एक लाख तक है उनकी पूरी फीस माफ होगी। इसके अलावा जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय पांच लाख तक है उनके ट्यूशन फीस में भी छूट दी जाएगी। ऐसे छात्रों से एक लाख के बजाय 33,333 ट्यूशन फीस ली जाएगी। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी छात्रों की भी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाएगी। ऐसे छात्रों के लिए हॉस्टल फीस में भी रियायत दी जाएगी। आईआईटी की एक सेमेस्टर की ट्यूशन फीस एक लाख है इससे किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है हॉस्टल फीस 1275 है। बता दें कि हर साल 102192 फीस ली जाती थी। इस बार 10355हो गई है। वही मेस चार्ज 11200 से बढ़ाकर 12125 कर दिया गया है।
Updated on:
10 Jul 2019 01:24 pm
Published on:
10 Jul 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
