
उत्तर प्रदेश की कानपुर में नाम बदलकर नाबालिग किशोरी से दोस्ती की। हाथ में कलावा और माथे पर टीका भी लगता था। जिसका यह रूप देखकर पीड़िता सोच भी नहीं सकी कि वह किसी बड़े साजिश में फंसने जा रही है। 14 अक्टूबर को युवक ने मिलने के लिए बुलाया और जबरदस्ती अपने साथ लेकर चला गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि खोजबीन से जानकारी हुई की निहाल खान उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला बाबू पुरवा थाना क्षेत्र का है।
बापू पुरवा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ निशांत नाम के लड़के ने दोस्ती की। जो माथे पर तिलक और हाथ में कलावा भी बांधता था। निशांत ने बीते 14 अक्टूबर को पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और जबरदस्ती अपने साथ लेकर चला गया। नाबालिग किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह कर लिया। इस दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। इधर पीड़िता के पिता ने बाबू पुरवा थाना में तहरीर देकर बताया कि निहाल खान उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। उन्होंने इस लव जिहाद बताया। बोले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी बाबू पुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि नाबालिग लड़की के धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला सामने आया है। पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। उसके कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
26 Oct 2024 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
