6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर मेट्रो की खासियतें जानें, सुबह छह बजे से मिलेगी पहली मेट्रो ट्रेन

kanpur metro route map कानपुर में आइआइटी से मोतीझील तक कानपुर मेट्रो के प्राथमिक कारीडोर के सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं। 29 दिसंबर से मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। कानपुर मेट्रो की टाइमिंग के तहत पहली ट्रेन सुबह छह बजे आइआइटी व मोतीझील मेट्रो स्टेशन से चलेगी।

2 min read
Google source verification
कानपुर मेट्रो की खासियतें जानें, सुबह छह बजे से मिलेगी पहली मेट्रो ट्रेन

कानपुर मेट्रो की खासियतें जानें, सुबह छह बजे से मिलेगी पहली मेट्रो ट्रेन

कानपुर. kanpur metro route map कानपुर जनता का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। कानपुर में आइआइटी से मोतीझील तक कानपुर मेट्रो के प्राथमिक कारीडोर के सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं। 29 दिसंबर से मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। कानपुर मेट्रो की टाइमिंग के तहत पहली ट्रेन सुबह छह बजे आइआइटी व मोतीझील मेट्रो स्टेशन से चलेगी। कानपुर मेट्रो का न्यूनतम किराया दस रुपए है। आइआइटी कानपुर से नौबस्ता तक सफर करने के लिए कुल 60 रुपए देने होंगे।

कानपुर मेट्रो में पहले नौ स्टेशनों के बीच होगा संचालन

आइआइटी कानपुर से लेकर मोतीझील के बीच पडऩे वाले सभी नौ स्टेशनों में आकर्षक चित्रकारी की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानपुर मेट्रो के प्राथमिक कारीडोर में आइआइटी से मोतीझील तक नौ स्टेशनों के बीच मेट्रो रेल का संचालन शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी के लोकार्पण के दूसरे दिन 29 दिसम्बर से मेट्रो रेल सुबह छह बजे से आइआइटी मेट्रो स्टेशन और मोतीझील मेट्रो स्टेशन से रवाना होंगी। कानपुर में आखिरी मेट्रो रेल रात 10 बजे मिलेगी।

यह भी पढ़ें : कानपुर मेट्रो से सफर करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा कानपुर मेट्रो का किराया

छह जोड़ी ट्रेनों से होगी शुरुआत

कानपुर मेट्रो रेल बुधवार को अपनी सेवाएं छह जोड़ी ट्रेनों के साथ शुरू करेगा। पहले प्रत्येक स्टेशन पर 10 मिनट के अंतराल में ट्रेनें मिलेंगी। जैसे-जैसे ट्रेनें की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे समय कम होता जाएगा। इस कारीडोर में आठ जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी, तब प्रत्येक स्टेशन में पांच मिनट के अंतराल में ट्रेनें मिलेंगी।

यह भी पढ़ें : आज पूरा होगा कानपुर मेट्रो का सपना, यूपी के इन शहरों को भी जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात

कानपुर मेट्रो की खासियतें जानें kanpur metro route map

1. पीएम मोदी ने 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन किया उद्घाटन।
2. आम लोग 39 दिसंबर सुबह 6.00 बजे से कानपुर मेट्रो की सवारी करेंगे।
3. कानपुर मेट्रो के 2 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं,जिसकी कुल लंबाई 32 किमी है।
4. कॉरिडोर-1 (आईआईटी कानपुर से नौबस्ता) में कानपुर मेट्रो 15.2 किमी, जिसमें 8.6 किमी अंडरग्राउंड चलेगी।
5. कॉरिडोर-2 (एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8) में मेट्रो 4.2 किमी एलिवेटेड जबकि 4.4 किमी अंडरग्राउड चलेगी।
6. मेट्रो कानपुर कॉरिडोर-1 में 21 और कॉरिडोर-2 में 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
7. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना 11076.48 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग